Free Fire के अंदर लॉन्ग रेंज में मुकाबला करने के लिए सबसे अच्छी गन्स

Free Fire (image via ff.garena.com)
Free Fire (image via ff.garena.com)

Free Fire में कई तरह के हथियार मौजूद है। लॉन्ग रेंज और क्लोज रेंज के लिए अलग-अलग हथियार मौजूद है। ऐसे में अगर आपको लॉन्ग रेंज के लिए बेहतर विकल्प ढूंढने में दिक्कत होती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। दरअसल, Free Fire में ढेरों तरह की स्नाइपर और लॉन्ज रेंज गन्स है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire के अंदर लॉन्ग रेंज एक लिए 3 सबसे अच्छी गन्स के बारे में बात करेंगे।


Free Fire में लॉन्ग रेंज में मुकाबला करने के लिए सबसे अच्छी गन्स के विकल्प

#3 M82B स्नाइपर राइफल

M82B के स्टैट्स
M82B के स्टैट्स

Free Fire की इस स्नाइपर का डैमेज 90 का है और इसकी कुल रेंज 85 की है। मुश्किल जगहों पर इस गन से मदद मिल सकती हैं। ये स्नाइपर राइफल एक जबरदस्त विकल्प है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर मुफ्त में डायमंड्स हासिल के लिए गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स का कैसे उपयोग करें?


#2 M14

M14 के स्टैट्स
M14 के स्टैट्स

लॉन्ग रेंज के लिए ये शानदार विकल्प है। M14 का डैमेज 76 का है जबकि इसकी रेंज 79 की है। इसके साथ ही गन का फायर रेट 43 का है। दो बॉडी शॉट में भी खिलाड़ी आसानी से नॉक हो सकता है।


#1 AWM

AWM के स्टैट्स
AWM के स्टैट्स

Free Fire में लॉन्ग रेंज के लिए AWM जबरदस्त विकल्प है। इस गन की रेंज और डैमेज जबरदस्त है। इसके साथ ही यहां स्कोप लगा आता है। एक हेडशॉट के खिलाड़ी आसानी से किल्स कर सकते हैं। ये गन एयरड्रॉप में मिलती हैं।

नोट: ये आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। कुछ लोगों के लिए ये तरीका आम होगा लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में गिल्ड के लिए 30 स्टाइलिश और जबरदस्त नाम जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं

Edited by Ujjaval E-Sports