Free Fire में आक्रमक खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स जिनसे आप आसानी से हेडशॉट लगा सकते हैं

image via ff.garena.com ff11
image via ff.garena.com ff11

Free Fire में सेंसिटिविटी सेटिंग्स का काफी ज्यादा अहम किरदार है आप तेजी से मूवमेंट करने और बेहतर निशाना लगाने के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग्स का उपयोग कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आक्रमक खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स लेकर आए हैं।

(नोट: इस आर्टिकल में बताई गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स साधारण सेटिंग्स से ज्यादा है। ऐसे में आपको अपने अनुसार नीचे दी गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स में थोड़े बदलाव करने होंगे।)


What are the best headshot sensitivity settings for rush gameplay in Free Fire's OB27 version?

Free Fire में इन सेंसिटिविटी सेटिंग्स की मदद से आप सही तरह से हेडशॉट लगा सकते हैं:

Free Fire में हेडशॉट लगाने के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग्स
Free Fire में हेडशॉट लगाने के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग्स
  • जनरल: 100
  • रेड डॉट: 100
  • 2X स्कोप: 95
  • 4X स्कोप: 90
  • AWM स्कोप: 85
  • रेफरी लुक: 64

आप इन स्टेप्स का पालन करके सेंसिटिविटी सेटिंग्स को बदल सकते हैं:

स्टेप 1: Garena Free Fire खोलें और Settings के विकल्प में जाएं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए 5 एक्टिव कैरेक्टर्स जिनकी ताकत से खिलाड़ियों को फायदा मिल सकता है

स्टेप 2: मेनू का विकल्प खुलेगा। इसके बाद "Sensitivity" के विकल्प पर जाएंं।

स्टेप 3: ऊपर दी गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स को अप्लाई करे।

youtube-cover

आप हेडशॉट लगाने के लिए पहले दुश्मन के शरीर पर निशाना लगाना होगा और इसके बाद क्रॉसहेयर को थोड़ा ऊपर करना होगा। इसके बाद आप फायर बटन क्लिक करके दुश्मन को आसानी से किल कर सकते हैं। इस तरीके से निशाना हमेशा दुश्मन के सिर पर जाएगा।

youtube-cover

खिलाड़ियों को हमेशा "General" सेंसिटिविटी ज्यादा रखनी है। इससे आपको जबरदस्त तरीके से फायदा देखने को मिलेगा और आप ट्रेनिंग ग्राउंड में अभ्यास करके भी अपनी स्किल्स में सुधार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 कैरेक्टर्स जिन्हें क्लैश स्क्वाड मोड में खिलाड़ी इस्तेमाल करके फायदा उठा सकते हैं