Free Fire काफी प्रसिद्ध गेम है और इसमें सेंसिटिविटी का काफी महत्व रहता है। अगर आपकी सेटिंग्स अच्छी है तो गेम में आपको जरूर ही फायदा मिलता है। कई लोगों को अच्छी सेंसिटिविटी नहीं पता है। इसलिए हम 3 GB रैम वाले फोन्स में Free Fire के लिए अच्छी सेंसिटिविटी के बारे में बात करेंगे।
3 GB रैम वाले फोन्स के लिए Free Fire में सबसे बढ़िया सेंसिटिविटी सेटिंग्स
अच्छी सेटिंग्स की मदद से आप हथियारों पर बढ़िया पकड़ बना सकते हैं। आप अच्छे निशाने और रिफ्लेक्सेस के लिए इन सेटिंग्स को कॉपी कर सकते हैं।
- जनरल: 100
- रेड डॉट : 81
- 2X स्कोप: 71
- 4X स्कोप: 65
- AWM स्कोप: 38
आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए सेंसिटिविटी सेटिंग्स बदल सकते हैं:
- गेम खोलें और 'Gear/Settings' के विकल्प पर क्लिक करें।
- कई सारे विकल्प खुल जाएंगे।
- 'Sensitivity' के टैब को चुनें
- इसके बाद आप अपने अनुसार सेंसिटिविटी को सेट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें;- 40 स्टाइलिश और अनोखे नाम जिन्हें आप Free Fire गिल्ड के लिए उपयोग कर सकते हैं
नई सेंसिटिविटी की मदद से गेमप्ले को कैसे सुधारें?
हर एक डिवाइस की सेंसिटिविटी अलग होती हैं। ऐसे आप ऊपर दी गई सेटिंग्स में हल्का से बदलाव कर सकते हैं। 3 GB रैम के फोन्स काफी अच्छे रहते हैं लेकिन आपको उसके लिए भी सेटिंग्स में थोड़े बदलाव करने होंगे।
सेंसिटिविटी में बदलाव करने के बाद आपको हमेशा ही नई सेटिंग्स के साथ अभ्यास करना चाहिए। साथ ही उन सेटिंग्स का आदि बनना चाहिए। सही तरह से हेडशॉट लगाने के लिए आपको विरोधियों की बॉडी पर मुख्य रूप से वार करना होगा और फिर निशाने को थोड़ा ऊपर लेकर जाना होगा। सेंसिटिविटी का अहम किरदार रहता है।
इसे हेड पर सीधा निशाना लगता है और आपको ऑटो हेडशॉट की मदद से किल मिल जाता है। आपको ट्रेनिंग करते समय अच्छा ज्ञान मिल जाएगा।