Garena Free Fire में कई लोग काफी मेहनत करते हैं लेकिन फाइट्स के दौरान उन्हें जीत नहीं मिलती है। कई बार ऐसा खराब सेटिंग्स की वजह से भी देखने को मिलता है। कई खिलाड़ियों का निशाना अच्छा नहीं रहता है। ऐसे में अगर वो अपनी सेंसिटिविटी सेटिंग्स में बदलाव कर लेंगे तो जरूर उन्हें फायदा मिलेगा। इस आर्टिकल में हम Free Fire में रेकोईल कंट्रोल करने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स के बारे में बात करेंगे।
नोट: खिलाड़ियों को कभी भी सेंसिटिविटी सेटिंग्स को पूरी तरह कॉपी नहीं करना चाहिए। इसके बजाय बताई गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स में अपने डिवाइस के अनुसार थोड़े बदलाव करके उसे बेहतर बनाना चाहिए।
Free Fire में रेकोइल कंट्रोल करने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स
इन सेटिंग्स से आप रेकोईल कम कर सकते हैं और फिर आपका निशाना बेहतर हो सकता है। इस वजह से यह आपका गेमप्ले बेहतर बनता है।
- जनरल: 100
- रेड डॉट: 90
- 2X स्कोप: 80
- 4X स्कोप: 78
- AWM स्कोप: 70
- फ्री लुक : 90
आप इन स्टेप्स का पालन करके सेंसिटिविटी सेटिंग्स को बदल सकते हैं:
स्टेप 1: Garena Free Fire खोलें और Settings के विकल्प में जाएं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए 3 जबरदस्त ऐप्स जिनका इस्तेमाल खिलाड़ी कर सकते हैं
स्टेप 2: मेनू का विकल्प खुलेगा। इसके बाद "Sensitivity" के विकल्प पर जाएंं।
स्टेप 3: ऊपर दी गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स को अप्लाई करे।
इन नई सेंसिटिविटी सेटिंग्स के साथ आपको शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको पहले अभ्यास करना चाहिए और फिर इस गेम को खेलना चाहिए। थोड़े समय में खिलाड़ियों को इन सेटिंग्स की आदत पड़ जाएगी।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में जुलाई 2021 के अंदर 5 सबसे ताकतवर और जबरदस्त कैरेक्टर्स के विकल्प