Free Fire: PC एम्युलेटर्स के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स

Image via Sportskeeda
Image via Sportskeeda

Free Fire को कई खिलाडी PC पर खेलना पसंद करते हैं। Free Fire को लगभग हर एक PC पर खेला जाता है। सेंसिटिविटी सेटिंग्स का किसी भी बैटल रॉयल गेम्स में काफी महत्व है और Free Fire के लिए भी ऐसा ही कहा जा सकता है। खिलाडियों को कभी-कभी PC में सेंसिटिविटी सेटिंग्स करने में थोड़ी दिक्कत होती हैं। ऐसे में आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से खिलाडियों को थोड़ी मदद मिल सकती हैं।

नोट: PC के लिए कई सारे एम्युलेटर्स मौजूद होती हैं। ऐसे में हर एक के लिए सेटिंग्स और सेंसिटिविटी थोड़ी अलग रहती हैं।


Free Fire में PC एम्युलेटर्स के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स

सेंसिटिविटी सेटिंग्स में बदलाव करने से पहल खिलाडियों को गेम्स में कुछ बदलाव जरूर करने होंगे:

स्टेप 1: Free Fire खोलें और मेन मेनू पर जाएं।

Image via Bluestacks
Image via Bluestacks

स्टेप 2: सेटिंग्स पर क्लिक करें जो स्क्रीन दाएं हाथ के कॉर्नर पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें;- Free Fire में Ankush FF की तरह स्टाइलिश और सिम्बॉल्स के साथ नाम किस तरह बनाया जाता है?

Image via Bluestacks
Image via Bluestacks

स्टेप 3: सेटिंग्स के टैब में कंट्रोल्स के विकप पर जाएं और फिर आपको दो चीज़ों का ध्यान रखना है:

  • एम प्रिसिजन: डिफ़ॉल्ट

  • लेफ्ट फायर बटन: स्कोप ओनली

कुछ बदलाव करने के बाद खिलाडियों को क्विक सोप और एम प्रिसिजन का ध्यान रखना होगा। आपको इसके बाद सेंसिटिविटी सेटिंग्स में आप इन विकल्पों में बदलाव कर सकते हैं।

PC एम्युलेटर्स के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स  (Image via Free Fire)
PC एम्युलेटर्स के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स (Image via Free Fire)
  • जनरल: 95
  • रेड डॉट: 90
  • 2X स्कोप: 87
  • 4X स्कोप: 81
  • AWM स्कोप: 56
  • फ्री लुक: 80

खिलाडी इन सेटिंग्स में अपने PC के अनुसार हल्के बदलाव कर सकते हैं क्योंकि हर PC की सेटिंग्स थोड़ी अलग रहती हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के 5 महंगे और जबरदस्त कैरेक्टर्स जिन्हें खिलाडी खरीद सकते हैं