Free Fire को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। खास बात ये है कि Free Fire एक ऐसा बैटल रॉयल गेम है जिसे छोटे फोन्स में भी आसानी से खेला जा सकता है। कई खिलाड़ी सही ढंग से सेटिंग्स नहीं कर पाते हैं और ऐसे में उनका गेम बेहतर नहीं हो पाटा हैं। गेम में सेंसिटिविटी सेटिंग्स का काफी ज्यादा बड़ा योगदान है। इससे खिलाड़ी सही तरह से फाइट्स ले सकते हैं और बेहतर निशाना साधते हुए हेडशॉट लगा सकते हैं।
Free Fire में हेडशॉट के लिए सही तरह की सेटिंग्स
- जनरल: 50
- रेड डॉट: 100
- 2x स्कोप: 16
- 4x स्कोप: 18
- AWM स्कोप: 20
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर पुर्गाटोरी मैप पर लैंड करने के लिए 3 सबसे खास और शानदार जगहें
आप इस सेटिंग्स को आसान तरीके से लगा सकते हैं:
- Garena Free Fire खोलें
- गेम सेटिंग्स जाएं और फिर सेंसिटिविटी के विकल्प को चुनें।
- ऊपर बताई गई सभी सेटिंग्स कर लें।
- सेव के विकल्प को चुनें और इसके साथ ही सेटिंग्स हो चुकी हैं।
इन स्टेप्स का पालन करने के साथ ही आपको खेलने के अंदाज में थोड़ा बदलाव करना होगा। दरअसल, हेडशॉट लगाने के लिए आपको विरोधी की बॉडी पर निशाना लगाना होगा और फिर मार्क को थोड़ा ऊपर करना होगा। इससे क्रॉसहेयर सिर पर जाकर लगेगा और आप आसानी से हेडशॉट द्वारा किल्स ले सकते हैं।
ज्यादातर प्रोफेशनल प्लेयर्स भी इसी चीज़ का अभ्यास करते हैं। इससे उनके खेलने का अंदाज बेहतर बन जाता हैं। आप किसी भी हथियार के साथ इसका अभ्यास कर सकते हैं।
देखा जाए तो खिलाड़ी ऊपर दी गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स में थोड़े बदलाव करते हुए गेम को बेहतर बना सकते हैं क्योंकि हर एक डिवाइस के हिसाब से सेटिंग्स अलग-अलग होती हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में DJ Alok के लिए 5 सबसे ताकतवर और जबरदस्त कैरेक्टर कॉम्बिनेशन्स