Garena Free Fire को तीन साल पहले गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था। यह खिलाड़ियों को अनोखे फीचर्स प्रदान करता है। इस बैटल रॉयल गेम ने कॉम्पटेटिव फिल्ड में खास जगह बनाई है। Free Fire की करेंसी डायमंड्स है जिसे खरीदने के लिए प्लेयर्स अच्छा तरीका ढूढ़ते रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने का तरीका और छोटी-बड़ी हर जानकारी पर नजर डालने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए डायमंड्स खरीदने के 3 सबसे अच्छे तरीके
Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने का तरीका और छोटी-बड़ी हर जानकारी
करेंसी को खरीदने के लिए नीचे तरीका बताया गया है, जिसे फॉलो करें:
#1 - इन-गेम
प्लेयर्स करेंसी को डायरेक्ट गेम के अंदर से खरीद सकते हैं। इसके आलावा Free Fire के डेवेल्पर्स गेम के अंदर इवेंट जोड़ते रहते हैं जिसमें खिलाड़ियों को डिस्काउंट मिलता है। डायमंड्स खरीदने के लिए नीचे मौजूद स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: Free Fire चालू करें, लॉबी में ऊपर की और डायमंड वाली बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर डायमंड्स के टॉप-अप नतीजें खुल जाएंगे।
स्टेप 3: उसके बाद खिलाड़ी अपनी पसंद से टॉप-अप का चयन करें।
पेमेंट करें कुछ समय बाद खिलाड़ी के एकाउंट में डायमंड्स जुड़ जाएंगे।
इन-गेम डायमंड्स का टॉप-अप करने के विकल्प
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
- 250 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स
लेकिन, खिलाड़ियों को लगता है, इन-गेम करेंसी की कीमत ज्यादा है तो इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाइट का उपयोग करके डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। जैसे Games Kharido, Codashop और Sea Gamer Mall है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद अच्छे गेम्स कौन-से है?
(नोट: इस आर्टिकल में करेंसी को खरीदने के लिए अच्छा तरीका बताया गया है, जिसका उपयोग करें)