Free Fire बूयाह डे इवेंट में UMP की स्किन मुफ्त में कैसे लें?

Image Credits: Google Play Store
Image Credits: Google Play Store

Free Fire काफी प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इसे 111 Dots Studio ने बताया है वहीं Garena द्वारा इसे पब्लिश किया गया है। इस गेम में कई सारे शानदार फीचर्स है और यहां पर अलग-अलग तरीके के गन स्किन्स और पोशाकें भी मौजूद है।

Ad

स्किन्स की मदद से खिलाडियों का गेम और अच्छा बन जाता है। साथ ही इससे खिलाडियों को अपने विरोधियों के खिलाफ फायदा रहता है। खिलाडी इन स्किन्स को खरीदने की इच्छा रखते हैं लेकिन वो नहीं सिर्फ इवेंट्स या क्रेटस द्वारा ही पा सकते हैं। Free Fire में अभी नया इवेंट आ रहा हैं।


Free Fire बूयाह डे इवेंट में UMP की स्किन मुफ्त में कैसे लें?

Booyah Day Login rewards

खिलाडी 25 अक्टूबर को लॉगिन करके बूयाह डे पर UMP की स्किन पा सकते हैं। इस गन स्किन की सारी जानकारी सामने आ चुकी हैं। Free Fire Brazil की पोस्ट के अनुसार खिलाडी इस स्किन को लेवल अप कर सकते हैं। हर लेवल पर एक नया इफेक्ट देखने को मिलता है।

Ad

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में M416 आसानी से हासिल करने के लिए 5 शानदार जगह

खिलाडियों को स्किन की लेवल बढ़ाने के लिए अनोखे टोकन्स की जरूरत होगी और ये भी शायद उसी दिन मिलेंगे। इसके अलावा बूयाह डे में कई सारे अलग इनाम भी मिलने वाले हैं जहां वो एक्चेंज के विकल्प द्वारा बूयह क्राउन का उपयोग कर सकते हैं।

Diamond top-ups

खिलाडियों को डायमंड्स का टॉप-अप करने पर भी इनाम मिलेंगे ,ऐसे में ये रही इनमें की जानकारी। अगर आप 100 डायमंड्स का टॉप-अप करते हाँ तो आपको बूयाह हंटर बैकपैक मिलेगा। इसके साथ ही अगर आप 500 डायमंड्स का टॉप-अप कराते हैं तो आपको ग्लू-वॉल बूयाह डे मिलेगा। Free Fire के बूयाह डे के बारे में अभी और भी जानकारियां सामने आने वाली हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Codashop की मदद से डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications