Garena Free Fire को मोबाइल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है। लेकिन, खिलाड़ियों की इच्छा अनुसार गेम्स को PC पर खेलने के लिए कई सारे तरीके उपलब्ध है। ज्यादातर खिलाड़ियों के पास कमजोर PC होते हैं और कई सारे खिलाड़ी बिना ग्राफिक्स कार्ड के डेस्कटॉप इस्तेमाल करते हैं।
दरअसल, इस आर्टिकल में हम Free Fire को बिना ग्राफिक्स कार्ड के PC पर किस तरह खेल सकते हैं बताने वाले हैं।
क्या Free Fire को PC पर बिना ग्राफिक्स कार्ड के खेल सकते हैं?
Free Fire को PC पर खेलने के लिए एम्यूलेटर का उपयोग करना चाहिए। भारतीय खिलाड़ियों के द्वार सबसे ज्यादा Bluestacks का उपयोग किया जाता है।
Bluestacks
इस समय मार्केट में Bluestacks सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एम्यूलेटर है, जिसके फीचर्स निचे मौजूद है:
- हाई FPS स्मूथ गेमप्ले के लिए
- मल्टीप्ल एप्लिकेशन रन
- रिकॉर्डिंग को एक बटन क्लिक देख सकते हैं
- कंट्रोल को आसानी से कस्टमाइज करें
अगर खिलाड़ी Bluestacks को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना चाहता है तो यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 1GB RAM वाले मोबाइल के लिए 5 बेहतरीन गेम्स
Bluestacks का इस्तेमाल करके Free Fire को कैसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: एम्यूलेटर में गूगल प्ले स्टोर खोले और सर्च बार में Free Fire सर्च करें।
स्टेप 2: Free Fire पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
स्टेप 3: डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें, गेम को लॉगिन करके PC पर मजा ले।
Bluestacks को डाउनलोड करने के लिए सिस्टम की जरूरत
- OS: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 7 के ऊपर
- प्रोसेसर: Intel और AMD
- RAM: खिलाड़ी का PC लगभग 2GB RAM का होना चाहिए।
- HDD: 5GB फ्री डिस्क स्पेस
- आपका PC एडमिनिस्ट्रेटर होना चाहिए।
यह सभी चीज़ें खिलाड़ी के PC में होनी चाहिए, जिसका उपयोग करके Free Fire को PC पर खेल सकते हैं लेकिन थोड़ा-बहोत लेग देखने को मिल सकता है। ग्राफिक्स कार्ड का न होने से लेग होता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire को सस्ते लैपटॉप पर किस तरह खेला जा सकता है?