Free Fire Codeword:  फ्री गन स्किन के लिए कोडवर्ड कैसे ढूंढें 

Free Fire Codeword
Free Fire Codeword

GARENA FREE FIRE एक बैटल रॉयल गेम है जिसके दुनिया भर में 500M से ज़्यादा यूजर हैं। FREE FIRE ने गेम में एक नया इवेंट लांच किया है जिसका नाम Codeword Event है। इस इवेंट में खिलाड़ियों को एक हफ्ते के लिए लेजेंडरी गन स्किन्स रिवॉर्ड में दी जाएँगी। FREE FIRE में यह रिवॉर्ड पाने के लिए खिलाड़ियों को एक बैटल रॉयल मैच खेलना होगा और उसके बाद एक सीक्रेट कोड के ज़रिये उनको ये मिल जायेगा। Codeword गेम में आसानी से मिल जायेगा और हर दिन चेंज भी होगा। नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए हैं इसको ढूंढ़ने और इस्तेमाल करने के।

कोडवर्ड इवेंट FREE FIRE में

(इवेंट की तारीख :12 मई से 18 मई )

Fill codeword to win legendary gun skins in Free Fire
Fill codeword to win legendary gun skins in Free Fire

यहाँ एक पूरी गाइड दी गयी है जिनको पढ़कर आप सही कोडवर्ड ढूंढ पाएंगे और FREE FIRE में उसको रिडीम भी कर पाएंगे लेजेंडरी स्किन पाने के लिए:

1) इवेंट पेज पर खिलाड़ियों को एक इमेज दिखेगी जिसके अंदर कोडवर्ड छुपा होगा,वही कोडवर्ड खिलाड़ियों को ढूंढ़ना होगा।

2) इसके बाद एक बैटल रॉयल गेम खेलें और ध्यान रहे की यह गेम कम से कम 5 मिनट तक चलना चाहिए । उसके बाद जिस बॉक्स में आपको कोड डालना होगा वो अनलॉक हो जायेगा।

3) उस बॉक्स में कोडवर्ड डालें और ध्यान रखें की शब्दों के बीच स्पेस ना हो।

4) अगर आपने सही कोडवर्ड डाला होगा तो रिवॉर्ड अनलॉक हो जायेगा वरना आपको एक और गेम खेलना पड़ेगा।

5) 10 मिनट के अंदर आपके वॉल्ट में रिवॉर्ड आ जायेगा।

नोट : अगर आपके पास पहले से स्किन है, तो वो स्किन रिवॉर्ड में आपको नहीं मिलेगी ।

जो गन स्किन्स आपको सही कोडवर्ड डालने पर मिलेंगी वो है M4A1 Venom, AK Water Balloon, Cataclysm AN94, T।R।A।P। FAMAS, Maniac MP40, SCAR Blood Moon and Death M1014।

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications