Free Fire के डेवेलपर गरेना ने UP Goverment (उत्तर प्रदेश सरकार) के साथ एक MOU समझौता ज्ञापन को लेकर हस्ताक्षर किया 

एक MOU समझौता ज्ञापन को लेकर हस्ताक्षर किया
एक MOU समझौता ज्ञापन को लेकर हस्ताक्षर किया

NEWS : Free Fire के डेवेलपर और सी लिमिटेड (Sea Limited) की सहायक कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ MOU समझौते को लेकर हस्ताक्षर किये हैं। हालांकि, इसकी विस्तार से जानकारी मिलती है कि गरेन पुरे देश में पहले की तरह सेवाओं को पूरी सुरक्षा के साथ में शुरू करना चाहते हैं। इसमें लोकल डेटा सेंटर, योट्टा डेटा सर्विस और हीरानंदानी ग्रुप कंपनी पार्टनरशिप में है।

हालांकि, इस महत्वूर्ण समझौता ज्ञापन MOU के साथ 28 जुलाई 2023 को K.D. सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ (K. D. Singh Babu Stadium) में बड़े हितधारकों की उपस्थिति में हस्ताक्षर हुआ है।

हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने MP State Junio Esports Championship BGMI टूर्नामेंट की घोषणा की थी। हालांकि, प्रतिदिन ईस्पोर्ट्स कम्युनिटी में ग्रोथ देखने को मिल रही है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire के डेवेलपर गरेना ने UP Goverment (उत्तर प्रदेश सरकार) के साथ एक MOU समझौता ज्ञापन को लेकर हस्ताक्षर किया उस पर पूरी जानकारी देने वाले हैं।


Free Fire के डेवेलपर गरेना ने UP Goverment (उत्तर प्रदेश सरकार) के साथ एक MOU समझौता ज्ञापन को लेकर हस्ताक्षर किया

रिपोर्ट के अनुसार MOU के साथ में गरेना अंतर्राष्ट्रीय आधार पर बड़ा टूर्नामेंट आयोजित करेगा। हालांकि, दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी का हेडक्वाटर सिंगापूर में उपस्थित है जिसका मुख्य केंद्र Yotta Data Services से सेवाओं का इस्तेमाल किया जाएगा। इस वजह से गरेना ने MOU समझौता ज्ञापन को लेकर हस्ताक्षर किया है और आने वाले समय में ईस्पोर्ट्स को काफी ज्यादा पुश मिलने वाला है। दूसरी तरह भारतीय गेमिंग कम्युनिटी में Free Fire को दोबारा लॉन्च करने की संभावना है।

गरेना के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय इवेंट आयोजित किया जा रहा है। ये पूरी तरह से भारतीय ईस्पोर्ट्स कम्युनिटी को काफी ज्यादा पुश देगा। क्योंकि, ये इवेंट खिलाड़ियों की स्किल्स और प्रदर्शन को काफी मजबूत करेगा। इसके अलावा खिलाड़ियों को अच्छा स्टेज मिल रहा है। जहां पर प्रदर्शन को कम्युनिटी के सामने रखा जा सकता है। इसका पूरा श्रेय गरेना को दिया जाता है। क्योंकि, वो उनकी सेवाओं को पूरी तरह से भारतीय खिलाड़ियों के प्रति शुरू करना चाहते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Be the first one to comment