Free Fire: डायमंड जनरेटर के बारे में तमाम महत्वपूर्ण जानकारी जिसके बारे में आपको जानना चाहिए  

फ्री फायर में डायमंड
फ्री फायर में डायमंड

गरेना फ्री फायर एक स्मार्टफोन गेम है जिसके आज की तारीख में 500 मिलियन से ज़्यादा यूजर है । यह गेम लोगो में बहुत लोकप्रिय हो चुका है जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इसके इन-गेम इंटरफ़ेस PUBG मोबाइल से मिलते है। गरेना फ्री फायर में आप डायमंड्स का इस्तेमाल करके नए ऑउटफिट, वेपन्स , व्हीकल स्किन्स और बहुत कुछ अनलॉक कर सकते है।

फ्री फायर डायमंड जनरेटर ने आजकल काफी तेज़ी पकड़ ली है और लोग इसको काफी ढूंढ रहे है गेम में मुफ्त में डायमंड्स पाने के लिए और चीज़े अनलॉक करने के लिए।

फ्री फायर डायमंड जनरेटर
फ्री फायर डायमंड जनरेटर

गेम में डायमंड्स जीतने के कुछ तरीके है। ज़्यादातर फ्री फायर के यूजर छोटी उम्र के है जिसकी वजह वह थर्ड पार्टी सर्विस की मदद लेते है डायमंड्स पाने के लिए। यहाँ पर फ्री फायर डायमंड जनरेटर का पूरा कांसेप्ट बाहर आता है।

फ्री फायर डायमंड जनरेटर एक थर्ड पार्टी डायमंड जनरेटर है जोकि खिलाड़ियों को फ्री में डायमंड्स देता है सिर्फ अपनी डिटेल्स से लॉगिन करने के बाद।

फ्री फायर डायमंड्स
फ्री फायर डायमंड्स

देखा जाए तो आप फ्री डायमंड्स नहीं पा सकते। गेम में आपको ज़्यादा से ज़्यादा 5 डायमंड्स मिल सकते है जिनका कोई यूज़ नहीं है क्योंकि आपको 25 डायमंड तो सिर्फ गन की स्किन अनलॉक करने के लिए चाहिए होते है।

हर सीजन में डायमंड पाने के तरीके फर्क होते है । एक खिलाड़ी डायमंड्स Bunny egg का इस्तेमाल कर के भी जेनरैट कर सकता है । कोई भी खिलाड़ी मैक्सिमम 6 डायमंड जीत सकता है।

फ्री डायमंड्स जनरेटर जैसे हैक्स अवैध माने जाते है। ऐसे हैक्स आपसे आपकी गेमिंग जानकारी मांगते है जोकि हानिकारक हो सकती है क्योंकि यह थर्ड पार्टी होते है और आपकी इनफार्मेशन निकाल सकते है।

स्पोर्ट्सकीड़ा किसी भी खिलाड़ी को ऐसे हैक्स यूज़ करने की सलाह कभी नहीं देगा और इनसे दूर रहने को कहता है।

अगर कोई खिलाड़ी चाहता है कि उसको 4000-5000 डायमंड्स मिले तो वह आउटफिट कांटेस्ट में भाग ले सकता है जिसमे उन्हें फ्री फायर के करैक्टर के आउटफिट डिज़ाइन करने होंगे। जिस खिलाडी का सबसे अच्छा आर्टवर्क होगा उसको 50,000 डायमंड्स मिलेंगे।

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications