गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) की इन-गेम करंसी डायमंड्स है। आप डायमंड्स की मदद से अलग-अलग तरह की पोशाकें, गन स्किन्स, कैरेक्टर्स, पेट्स और अन्य चीज़ें खरीद सकते हैं। डायमंड्स को पैसों से खरीदना पड़ता है। हालांकि, कई लोग डायमंड्स मुफ्त में हासिल करने के अलग-अलग तरीकों की तलाश करते हैं। कुछ लोग जल्दी डायमंड्स पाने की वजह से गलत तरीकों का उपयोग करने की कोशिश करते हैं।
Free Fire के डायमंड्स जनरेटर्स क्या है?
Free Fire में कई अलग-अलग वेबसाइट्स हैं जिनका दावा है कि वो आपको कुछ बटन्स क्लिक करने पर मुफ्त में अनगिनत डायमंड्स देंगे। हालांकि, यह बात बिल्कुल भी सही नहीं है और ज्यादातर वेबसाइट्स नकली है। इस तरह की वेबसाइट्स पर ह्यूमन वेरिफिकेशन होता है जिसे पूरा करना संभव ही नहीं है।
क्या डायमंड जनरेटर्स असली हैं या फेक हैं?
डायमंड्स जनरेटर्स की वेबसाइट पूरी तरह नकली रहती है। यह लीगल नहीं है और इस तरह से डायमंड्स हासिल करना गलत चीज़ है। इससे आपका एकाउंट पूरी तरह रिस्क में आ जाता है क्योंकि आपको अपने एकाउंट को पूरी जानकारी डालनी पड़ती है।
Free Fire बनाने वाली कंपनी Garena ने इसके बारे में पॉलिसी में बताया है। उन्होंने कहा है कि थर्ड पार्टी ऐप्स का उपयोग करना पॉलिसी के खिलाफ है और इसे चीटिंग में गिना जाएगा। इस तरह का काम करने से आपका एकाउंट दिक्कत में आ सकता है।
Garena इस तरह की चीज़ों को इल्लीगल मानता है। यह टूल्स काम नहीं करते हैं लेकिन फिर भी आप इनका उपयोग करते हैं तो फिर यह चीटिंग में गिना जाएगा। डायमंड्स सर्वर पर स्टोर होते हैं और इसी वजह से उनमें बदलाव करना जनरेटर्स से संभव नहीं है। यह सिर्फ टाइम वेस्ट करने का तरीका है और इसी वजह से खिलाड़ियों को इसमें नहीं फंसना चाहिए।