Create

Free Fire में लेवल बढ़ाने वाले पास के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी 

Garena Free Fire में लेवल अप पास
Garena Free Fire में लेवल अप पास

Free Fire प्लेयर्स को प्लेथोरा गन स्किन्स, कैरेक्टर्स, बंडल, इमोट्स, और कॉस्ट्यूम प्राप्त होता है। इन आइटम्स को खरीदने के लिए करेंसी मतलब डायमंड्स का उपयोग करना पड़ता है। 80 भारतीय रूपये में 100 डायमंड्स और 250 भारतीय रूपये में 310 डायमंड्स मिलते हैं।

हालांकि, गेम के लिए डायमंड्स खरीदना सभी खिलाड़ियों के लिए संभव नहीं है। लेकिन, लेवल पास बेहद कम कीमत में डायमंड्स प्राप्त करने का शानदार तरीका प्रदान करता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में लेवल बढ़ाने वाले पास के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire को 2GB RAM वाले PC पर खेलने के लिए 3 अच्छे एम्युलेटर्स के विकल्प


Free Fire में लेवल बढ़ाने वाले पास के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी

लेवल बढ़ाने वाला पास
लेवल बढ़ाने वाला पास

लेवल अप पास खिलाड़ियों के लिए अनोखा ऑफर है, Free Fire के अंदर लेवल बढ़ाकर खिलाड़ी मुफ्त में डायमंड्स हासिल कर सकते हैं। ये खिलाड़ी 4.02x और 402% एक्स्ट्रा डायमंड्स मिल सकते हैं।

लेवल अप पास की कीमत 190 भारतीय रूपये है। इस पास की सहायता से खिलाड़ी 800 डायमंड्स हासिल कर सकते हैं। लेकिन, खिलाड़ियों को इसके बारे में ध्यान रखना होगा ये इन-गेम अनोखा ऑफर है जिसका उपयोग एक बार किया जा सकता है।

लेवल अप पास में उपलब्ध इनाम

लेवल 2 - डायमंड्स 200

लेवल 4 - डायमंड्स 50

लेवल 6 - डायमंड्स 50

लेवल 8 - डायमंड्स 50

लेवल 10 - डायमंड्स 50

लेवल 13 - डायमंड्स 50

लेवल 16 - डायमंड्स 50

लेवल 20 - डायमंड्स 50

लेवल 25 - डायमंड्स 50

लेवल 30 - डायमंड्स 50

Free Fire में जो खिलाड़ी सबसे पहले लेवल 30 पर पहुँच जाएगा, वह इनाम प्राप्त कर सकता है।


Free Fire में लेवल अप पास को कैसे खरीद सकते हैं?

महंगे पास को खरीदने के लिए नीचे स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: Free Fire चालू करें, और स्क्रीन पर मेंबरशिप वाली बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: उसके बाद "लेवल अप पास" पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Rockie पेट के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी

स्टेप 3: परचेस बटन पर क्लिक करें, उसके बाद पास एक्टिवेट हो जाएगा। फिर खिलाड़ी इनाम क्लैम कर सकता है।

Edited by सावन सोलंकी
Be the first one to comment