Garena Free Fire में डायमंड्स का काफी महत्व है। आप डायमंड्स की मदद से कैरेक्टर्स, पेट्स समेत कई चीज़ें खरीद सकते हैं। अगर आप डायमंड्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इन-गेम शॉप या Codashop से डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं।
Free Fire में इन-गेम शॉप और Codashop से डायमंड्स खरीदने का तरीका
#1 इन-गेम टॉप-अप
खिलाडी गूगल प्ले स्टोर द्वारा डायमंड्स पा सकते हैं। आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है:
स्टेप 1: Garena Free Fire में डायमंड्स का आयकन रहता है, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 2: डायमंड्स के कई विकल्प आएंगे। यहां आप टॉप-अप की संख्या चुनें।
स्टेप 3: गूगल प्ले स्टोर में किसी भी विकल्प से पेमेंट कर दें। डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।
गेम में कुछ टॉप-अप इवेंट्स भी शामिल है और इस दौरान खरीदने से आपको कुछ इनाम भी मिलेंगे। इस समय "टाइम ट्रेवलर" इवेंट चालु है और ये रहे उसके ऑफर:
- ग्रेनेड – टाइम ट्रेवलर – 100 डायमंड्स के टॉप-अप पर
- M82B – टाइम ट्रेवलर – 500 डायमंड्स के टॉप-अप पर
- ब्लूप्रिंट: टाइम ट्रेवलर – 1000 डायमंड्स के टॉप-अप पर
भारतीय यूजर्स के लिए इन-गेम टॉप-अप की कीमत:
80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स
#2 - Codashop
Codashop एक बड़ी टॉप-अप वेबसाइट है और कई लोग इसका उपयोग करना पसंद करते हैं। इन स्टेप्स का पालन करके आप डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं:
स्टेप 1: Codashop की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर इस लिंक पर क्लिक करके वहां पहुंचें।
स्टेप 2: Free Fire के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद कई सारे टॉप-अप्स स्क्रीन पर नजर आ जाएंगे। उसमेसे एक चुनें।
स्टेप 3: आप अलग-अलग तरीके से पेमेंट कर सकते हैं और इसके तुरंत बाद डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।
Codashop पर डायमंड्स की कीमत ये है:
40 भारतीय रूपये - 50 डायमंड्स
80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Games Kharido से डायमंड्स के टॉप-अप पर 100% बोनस कैसे पाएं?