Free Fire में सही तरह से हेडशॉट लगाने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स क्या है?

image via ff.garena.com ff74
image via ff.garena.com ff74

Free Fire में हर खिलाड़ी अन्य लोगों से बेहतर बनना चाहता है। खिलाड़ी अच्छा खेलने की कोशिश करते हैं लेकिन वो सेटिंग्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। सेंसिटिविटी सेटिंग्स का Free Fire में काफी अहम किरदार है। इससे आपका निशाना बेहतर होता है।


Free Fire में सही तरह से हेडशॉट लगाने के लिए सेटिंग्स

खिलाड़ियों को सेटिंग्स पर काफी ध्यान देना होगा। अगर आपको बेहतर प्रदर्शन करना है और सही तरह से हेडशॉट लगाने है तो सेंसिटिविटी सेटिंग्स का काफी ज्यादा महत्व है।

Free Fire में सेंसिटिविटी सेटिंग्स
Free Fire में सेंसिटिविटी सेटिंग्स
  • जनरल: 100
  • रेड डॉट: 80
  • 2X स्कोप: 70
  • 4X स्कोप: 64
  • AWM स्कोप: 35

ये भी पढ़ें:- Free Fire में क्लैश स्क्वाड सीजन 7 के लिए 5 सबसे जबरदस्त कैरेक्टर्स जिनके पास शानदार ताकत है

आप इन स्टेप्स की मदद से Free Fire में सेंसिटिविटी सेटिंग्स बदल सकते हैं:

  • Free Fire खोलें और Settings के विकल्प में जाएं।
  • मेनू का विकल्प खुलेगा। इसके बाद "Sensitivity" के विकल्प पर जाएं।
  • ऊपर दी गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स को अप्लाई करें।

सही तरह से हेडशॉट लगाने के लिए अहम टिप्स

इन सेंसिटिविटी सेटिंग्स को लगाने के खिलाड़ियों को दुश्मन के शरीर पर निशाना लगाना होगा और इसके बाद क्रॉसहेयर को थोड़ा ऊपर करना होगा। इससे निशाना सीधा सिर पर लगेगा। मूवमेंट स्पीड में भी सेटिंग्स का उपयोग करने के बाद फर्क आएगा। शुरुआत में खिलाड़ियों को सेटिंग्स अपनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

इसके बावजूद अभ्यास करने से आप बेहतर बन जाएंगे। आप नॉन-रैंक मैच या फिर ट्रेनिंग ग्राउंड में अभ्यास करते हुए अपने गेम को बेहतर बना सकते हैं। कुछ दिनों में आपको सेंसिटिविटी सेटिंग्स की आदत हो जाएगी और फिर आपको खुद अपने खेल में फर्क दिखाई देगा। इन सेटिंग्स से आपको मदद जरूर मिलेगी लेकिन आपको लगातार अभ्यास करना होगा।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 2021 के अंदर 5 सबसे शानदार गन कॉम्बिनेशन्स जिन्हें इस्तेमाल किया जाना चाहिए

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications