Free Fire के लिए 2021 में बढ़िया सेंसिटिविटी सेंटिग्स कैसे चुनें?

  (Image via Sportskeeda)
(Image via Sportskeeda)

Free Fire एक प्रसिद्ध गेम हैं। यह मोबाइल पर बेहद खेला और पसंद किया जाता है। इस गेम की रेटिंग काफी ज्यादा है। गूगल प्ले स्टोर पर 500 मिलियन डाउनलोड्स है।

Free Fire में सभी गन का रिकोईल अलग होता है। जितनी बेहतर सेंसिटिविटी होती है, खिलाड़ी विरोधी को लोग रेंज में डैमेज देने में शक्क्षम रहता है। यह ज्यादातर खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद होता है। सभी मोबाईल में अलग-अलग सेंसिटिविटी होती है। इस आर्टिकल में हम Free Fire की सबसे अच्छी सेंसिटिविटी के बारे में जानने वाले हैं।


Free Fire के लिए 2021 में बढ़िया सेंसिटिविटी सेंटिग्स कैसे चुनें?

Sensitivity settings in Free Fire

  • जनरल: 100
  • रेड डॉट: 80
  • 2X स्कोप: 72
  • 4X स्कोप: 60
  • AWM स्कोप: 35

Free Fire की बढ़िया सेंसटिविटी सेटिंग के लिए यह स्टेप्स फॉलो करें:

स्टेप 1: Free Fire को चालू करें और डिफ़ॉल्ट सेटिंग आने तक रुकें।

स्टेप 2: स्क्रीन के ऊपरी हिस्से पर दायीं ओर मौजूद सेटिंग को टच करें।

स्टेप 3: उसके बाद नया मेनू टेब खुलेगा।

स्टेप 4: ऊपर बताई गई सेटिंग्स को अप्लाई करें।

ये भी पढ़ें:- 3 पेट्स जिन्हें खिलाडी Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए उपयोग कर सकते हैं


सेंसिटिविटी बढ़िया करने के बाद निशाने सही तरह से कैसे लगाएं?

youtube-cover

Free Fire में सेंसिटिविटी सेटिंग लागू करने के बाद खिलाड़ी को विरोधी पर सटीकता के साथ निशाना लगाने की जरूरत होती हैं। निशाना लगाने के बाद रेकॉइल कम करने के लिए स्क्रीन को स्लाइड किया जाता है। इससे शॉट्स में ज्यादा डैमेज लगता है।

यह मूवमेंट ऑटो हेड शॉट के लिए बढ़िया रहता है। विरोधी को डैमेज मिलता है। नई सेंसिटिविटी का उपयोग करने पर खिलाड़ी को 5-6 दिन तक दिक्कत आ सकती है, लेकिन प्रैक्टिस करने पर चीजें बेहतर होती जाती हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 50 अनोखे और स्टाइलिश नाम जिन्हें खिलाडी अपने गिल्ड के लिए उपयोग कर सकते हैं

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now