Free Fire में कस्टम रूम कैसे बनाएं और उसे कैसे हासिल करें?

image via ff.garena.com ff72
image via ff.garena.com ff72

Free Fire में दोस्तों के साथ खेलने का मजा अलग हैं। इसके बावजूद आप अपने दोस्तों के खिलाफ भी खेल सकते हैं। दरअसल, इसके लिए खिलाड़ियों को कस्टम रूम्स की जरूरत होती हैं। इसके अलावा बड़े-बड़े टूर्नामेंट्स का आयोजन करने के लिए भी कस्टम रूम्स का ही उपयोग किया जाता हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire में कस्टम रूम खेलने और उसे खरीदने के तरीके के बारे में बात करने वाले हैं।


Free Fire में कस्टम रूम मैच किस तरह खेलते हैं?

आप इन स्टेप्स का पालन करके कस्टम रूम मैच खेल सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire की मुख्य स्क्रीन पर मोड चेंज के विकल्प पर जाएं।

मोड चेंज के विकल्प पर जाएं
मोड चेंज के विकल्प पर जाएं

स्टेप 2: ‘Custom’ का विकल्प नीचे मौजूद होगा।

Custom
Custom

स्टेप 3: इसके बाद आपको जॉइन रूम के विकल्प पर क्लिक करना हैं या फिर क्रिएट वन पर क्लिक करना है।

ये भी पढ़ें;- क्या Jio Phone पर Free Fire को खेला जा सकता है?

आप नया रूम भी बना सकते हैं
आप नया रूम भी बना सकते हैं

स्टेप 4: रूम बनाने के बाद आपको मैच का प्रकार और अन्य सेटिंग्स करनी होगी। सर्च के विकल्प में से आप किसी भी रूम को ढूंढ सकते हैं।

अगर आप रूम बनाने की इच्छा रख रहे हैं तो आपके पास रूम कार्ड होना सबसे ज्यादा अहम हैं।


Garena Free Fire के लिए कस्टम रूम किस तरह बनाएं?

रूम कार्ड खरीदें
रूम कार्ड खरीदें

खिलाड़ियों को 100 डायमंड्स में एक रूम कार्ड मिल जाएगा। आप इन स्टेप्स की मदद से Free Fire के इन-गेम स्टोर द्वारा कस्टम रूम खरीद सकते हैं:

स्टेप 1: गेम खोलें और स्टोर के विकल्प पर जाएं।

स्टोर के विकल्प पर क्लिक करें
स्टोर के विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 2: इन-गेम स्टोर खुलने के बाद आपको ‘Items’ के विकल्प को ढूँढना हैं।

स्टेप 3: लिस्ट सामने आ जाएगी और आपको रूम कार्ड पर क्लिक करना हैं।

रूम कार्ड
रूम कार्ड

स्टेप 4: पर्चेस के विकल्प पर क्लिक करें।

इसके अलावा आप एक रूम कार्ड गिल्ड टूर्नामेंट से भी पा सकते हैं जहां आपको 1800 डॉग टैग्स की जरूरत रहेगी।

रूम कार्ड
रूम कार्ड

ये भी पढ़ें;- Free Fire के लिए मई 2021 में 40 स्टाइलिश और अनोखे नामों के विकल्प

Edited by Ujjaval E-Sports