Garena Free Fire गेमिंग कम्यूनिटी में सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है, इस गेम को दुनिया में सबसे ज्यादा खेला जाता है। गूगल प्ले स्टोर से Free Fire को 710MB में डाउनलोड कर सकते हैं इस बैटल रॉयल को 4.3 स्टार रेटिंग मिली है जिसे 500+ मिलियन खिलाड़ियों ने डाउनलोड किया है।
दरअसल, Free Fire के डेवेल्पर्स ने कुछ दिनों पहले ही OB28 अपडेट गेम के अंदर जोड़ा है, जिसमें कई सारे फीचर्स दिखने को मिले हैं, इस समय मोबाइल में खेलने वाले खिलाड़ियों ने OB28 अपडेट डाउनलोड कर लिया है। लेकिन, PC पर खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों को OB28 अपडेट डाउनलोड करते नहीं आ रहा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire में नया OB28 अपडेट PC पर डाउनलोड कैसे करें नजर डालने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire को सस्ते PC पर खेलने के लिए 3 शानदार एम्युलेटर्स जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं
Free Fire में नया OB28 अपडेट PC पर डाउनलोड कैसे करें?
(नोट: इस आर्टिकल में स्टेप-बाय-स्टेप Bluestacks एम्यूलेटर का उपयोग करके Free Fire में नया OB28 अपडेट को PCपर डाउनलोड करने का सही तरीका बताया है)
PC पर OB28 अपडेट को डाउनलोड करने के लिए नीचे स्टेप्स दी गई है, जिन्हें फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने PC में आधिकारिक वेबसाइट से Bluestacks को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: एम्यूलेटर इंस्टॉल होने के बाद, गूगल प्ले स्टोर चालू करें, ऊपर डायलॉग बॉक्स में Free Fire सर्च करें।(अपडेट फाइल उपलब्ध है)
स्टेप 3: काफी सारे नतीजें स्क्रीन पर खुल जाएंगे। Free Fire के राइट साइड इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
इंस्टॉल होने के बाद खिलाड़ी फेसबुक से लॉगिन करें, और अपने दोस्तों के साथ नया OB28 अपडेट का PC में मजा ले।
Bluestacks सबसे फेमस एम्युलेटर्स में से एक है, लेकिन गूगल पर काफी सारे एम्युलेटर्स के विकल्प उपलब्ध है। खिलाड़ी अपनी पसंद से डाउनलोड कर सकता है और इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में AWM स्नाइपर राइफल कैसे प्राप्त करें?