Free Fire में गिल्ड के लिए जबरदस्त नाम किस तरह बनाएं?

Free Fire
Free Fire

Free Fire में हर एक गिल्ड लीडर कुछ अनोखे नाम की तलाश में रहता है, जिससे वो अन्य टीमों से अलग दिखाई दे। ऐसे में अगर आपने नाम सोचकर रखा है और आपको उसे स्टाइलिश तरीके से डिजाइन करना है तो आप आसानी से नाम बना सकते हैं। साथ ही आप अपनी मौजूदा गिल्ड का नाम भी कुछ स्टेप्स की मदद से बदल सकते हैं।

Ad

Free Fire में गिल्ड के लिए जबरदस्त नाम किस तरह बनाएं?

आप अपने लिए आसानी से गिल्ड का स्टाइलिश नाम बना सकते हैं। इन स्टेप्स का पालन करके आप वेबसाइट से नाम बना सकते हैं।

  • https://nickfinder.com/ पर जाएं।
  • Free Fire नेम जनरेटर के विकल्प पर जाएं।
  • इसके बाद टेक्स्ट की जगह पर नाम डालें और आपको कई सारे अलग-अलग फोंट्स और सिम्बॉल्स के साथ नतीजे मिल जाएंगे।
  • अपनी पसंद का एक नाम/IGN चुनें और उसे कॉपी करके Free Fire में उपयोग कर लें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए Games Kharido और Codashop से भारत में टॉप-अप किस तरह करें?


Free Fire में गिल्ड का नाम कैसे बदलें?

रिनेम का विकल्प
रिनेम का विकल्प

गिल्ड का लीडर असल में ग्रुप का नाम बनाते समय रख सकता है। अगर इसके बावजूद उसे बदलने की इच्छा हो तो वो 500 डायमंड्स की मदडी से नाम बदल सकते हैं। इन स्टेप्स का पालन करके आप गिल्ड का नाम बदल सकते हैं।

Ad

स्टेप 1: Free Fire खोलें और गिल्ड के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 2: गिल्ड का विकल्प खुल जाएगा और इसके बाद आपको रिनेम के विकल्प दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक बॉक्स खुल जाएगा जहां खिलाडी से नया नाम डालने के लिए पूछा जाएगा। वहां ये नाम दाल दें और उसके नीच दिए हुए बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: नाम बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 30 अनोखे और फेंसी IGN जिनका आप उपयोग कर सकते हैं

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications