Garena Free Fire एक फेमस ऑनलाइन गेम है। इस गेम में कई बार खिलाड़ियों को लैग की दिक्कत होती हैं। इससे गेम खेलने का मजा खराब होता है और खिलाड़ी सही ढंग से इस बैटल रॉयल गेम का आनंद नहीं उठा पाते हैं।
Free Fire को आसानी से बिना लैग के कैसे खेलें?
कई खिलाड़ियों को लैग की दिक्कत आती हैं और वो इससे परेशान हो जाते हैं। ऐसे में इन टिप्स का पालन करके आप कई हद तक लैग कम कर सकते हैं।
#1 बैकग्राउंड से सारे ऐप्स बन कर दें
खिलाड़ियों को बैकग्राउंड से सारी ऐप्स बंद करके Garena Free Fire खेलना चाहिए। दरअसल, ये अन्य ऐप्स काफी रैम उपयोग करती हैं और ऐसे में गेम लैग हो जाता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 बड़े कैरेक्टर्स जिनके पास जबरदस्त ताकत मौजूद है
#2 ग्राफिक्स कम कर लें
खिलाड़ियों को लैग का सामना करना पड़ता है क्योंकि फोन ज्यादा ग्राफिक्स को सही तरह से सपोर्ट नहीं कर पाता है। इसके बावजूद भी वो ग्राफिक्स ज्यादा रखते हैं। ऐसे में आपको लैग कम करने के लिए ग्राफिक्स कम करने होंगे।
#3 ऑटो-अपडेट को बंद कर दें
गूगल प्ले स्टोर में ऑटो-अपडेट का फीचर्स आता है और यहां पर ऐप्स आसानी से अपडेट हो जाते हैं। ऐसे में इस चीज़ में काफी डाटा का उपयोग देखने को मिलता है। ऐसे में पिंग बढ़ जाता है और इसके चलते गेम में लैग देखने को मिलता है। ऐसे में आप ऑटो-अपडेट्स को बंद कर सकते हैं।
इसके साथ ही खिलाड़ियों को GFX टूल्स का उपयोग Garena Free Fire में नहीं करना चाहिए। इसे चीटिंग मानी जाती हैं और आपका एकाउंट इसके चलते बैन हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में जनरेटर्स का उपयोग करके सही मायने में मुफ्त में डायमंड्स हासिल किये जा सकते हैं?