Free Fire में गिल्ड के अंदर डॉग टैग्स को किस तरह से हासिल किया जा सकता है?

image via ff.garena.com
image via ff.garena.com

Free Fire में गिल्ड की मदद से खिलाड़ी कई चीज़ें मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। आप अपने दोस्तों के साथ गिल्ड टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले सकते हैं। कई लोगों को डॉग टैग्स हासिल करने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रहती है और इस आर्टिकल में हम Free Fire के अंदर डॉग टैग्स हासिल करने के बारे में बात करेंगे।


Free Fire में डॉग टैग्स से जुड़ी सारी जानकारी

Free Fire में गिल्ड
Free Fire में गिल्ड

खिलाड़ियों को किसी गिल्ड में जुड़ना होगा या फिर आप खुद की गिल्ड भी बना सकते हैं। आप 5000 गोल्ड कोइंस या 1000 डायमंड्स में गिल्ड बना सकते हैं। आप गिल्ड बनाकर इन तरीकों से डॉग टैग्स पा सकते हैं:

  • गिल्ड टूर्नामेंट सिमित समय के लिए रहते हैं और आप वहां से डॉग टैग्स हासिल कर सकते हैं।
  • इवेंट के दौरान गिल्ड के सदस्य क्लासिक और क्लैश स्क्वाड मोड में हिस्सा लेकर डॉग टैग्स कमा सकते हैं।
  • खिलाड़ी अपने गिल्ड सदस्यों के साथ जुड़कर और ज्यादा डॉग टैग्स हासिल कर सकते हैं।

एक बार ही गिल्ड अपने डॉग टैग्स की सीमा पर पहुँच सकती हैं। टूर्नामेंट के बाद गिल्ड लीडर्स अपनी गिल्ड के लिए इनाम वहीं अन्य सदस्य अपने लिए मुफ्त में मौजूद इनाम पा सकते हैं। अगर कोई खिलाड़ी इवेंट के बीच गिल्ड छोड़ देता है तो उसे कोई डॉग टैग्स नहीं मिलेंगे। आप इन डॉग टैग्स को हासिल करके मुफ्त में ढेरों तरह के इनाम हासिल कर सकते हैं।

Free Fire में इनाम
Free Fire में इनाम

गिल्ड के इनाम

400 डॉग टैग:

  • ऑनर रिवॉर्ड - ग्लोरी x500
  • आयटम रिवार्ड्स - रिसप्लाई मैप x3

800 डॉग टैग:

  • ऑनर रिवॉर्ड - ग्लोरी x800
  • आयटम रिवार्ड्स - रिसप्लाई मैप x3

ये भी पढ़ें:- Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए 5 पैसिव कैरेक्टर्स जिनकी ताकत से खिलाड़ियों को फायदा मिल सकता है

1250 डॉग टैग:

  • ऑनर रिवॉर्ड - ग्लोरी x1200
  • आयटम रिवार्ड्स - स्कैन प्लेकार्ड (3 दिन) x1

1800 डॉग टैग:

  • ऑनररिवॉर्ड - ग्लोरी x1800
  • आयटम रिवॉर्ड - रूम कार्ड x1

पर्सनल रिवॉर्ड

  • गोल्ड रॉयल वाउचर्स - 20 डॉग टैग
  • गोल्ड x2000 - 40 डॉग टैग
  • समोन एयरड्रॉप प्लेकार्ड (24 घंटे के लिए) - 65 डॉग टैग्स
  • रिसप्लाई मैप प्लेकार्ड (3 दिन के लिए) - 90 डॉग टैग्स

ये भी पढ़ें:- Free Fire में मूवमेंट स्पीड बढ़ाने और गन को सही तरह से संभालने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स