Free Fire के अंदर कैरेक्टर्स का काफी ज्यादा महत्व है। कैरेक्टर्स से गेम में खिलाड़ियों की ताकत बढ़ जाती हैं। कैरेक्टर्स को डायमंड्स से खरीदा जा सकता है लेकिन डायमंड्स के लिए पैसे की जरूरत होती हैं। खैर, कई लोग पैसे खर्च नहीं कर पाते हैं। इसके चलते हम दो तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी मदद से खिलाड़ी मुफ्त में डायमंड्स हासिल करके कैरेक्टर्स पा सकते हैं।
Free Fire के अंदर मई 2021 में मुफ्त के कैरेक्टर्स कैसे पाएं?
Free Fire के लिए मुफ्त में डायमंड्स पाकर आप कैरेक्टर्स खरीद सकते हैं। खैर, ध्यान रहें कि डायमंड्स पाना इतना आसान नहीं है। मुफ्त में डायमंड्स पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती हैं।
1- गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स:
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से आप छोटे और आसान सर्वे करके गूगल प्ले क्रेडिट्स पा सकते हैं। बाद में उन्हें आप सीधा Free Fire में डायमंड्स के टॉप-अप के दौरान उपयोग कर सकते हैं। आप यहां क्लिक करके इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पेज पर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-Free Fire में सही तरह से हेडशॉट लगाने के लिए छोटे फोन्स की सबसे फायदेमंद सेंसिटिविटी सेटिंग्स
2- GPT ऐप्स और वेबसाइट
GPT ऐप्स और वेबसाइट का उपयोग करके खिलाड़ी मुफ्त में इनाम पा सकते हैं। दरअसल, इन ऐप्स और वेबसाइट में आप सर्वे और छोटे टास्क करके इनाम पा सकते हैं। साथ ही उन्हें गूगल प्ले क्रेडिट में रिडीम कर सकते हैं। बाद में उन डायमंड्स से कैरेक्टर्स खरीद सकते हैं। खिलाड़ियों के पास Swagbucks, PollPay, PrizeRebel, GrabPoints, EasyRewards जैसी वेबसाइट के शानदार विकल्प मौजूद है।
नोट: ये आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। कुछ लोगों के लिए ये तरीका आम होगा लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में रश ऑवर मोड के लिए 5 सबसे अच्छे कैरेक्टर्स जिन्हें खिलाड़ियों को उपयोग करना चाहिए