Free Fire में डायमंड्स की मदद से खिलाड़ी ढेरों तरह की चीज़ें खरीद सकते हैं। कई लोग पैसे खर्च करके डायमंड्स खरीदने में सक्षम नहीं रहते हैं। ऐसे में वो मुफ्त में डायमंड्स पाने के तरीकों को ढूंढते है। इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire के लिए डायमंड्स मुफ्त में पाने के तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं।
Free Fire के अंदर मुफ्त में डायमंड्स किस तरह पाएं?
ध्यान रखें कि आप आसानी से डायमंड्स नहीं पा सकते। आपको कई सारे टास्क और मेहनत करनी होगी।
#1 Swagbucks
स्वैगबक्स काफी प्रसिद्ध GPT (गेट पेड टू) वेबसाइट है। साथ ही आप वहां सर्वे, क्विज और अन्य चीज़ें करते हुए SB का सप्ते हैं। बाद में आप पेपाल और अन्य वेबसाइट से पैसे रिडीम कर सकते हैं। आप यहां क्लिक करके स्वैगबक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 30 स्टाइलिश और अनोखे नाम जिन्हें गिल्ड के लिए उपयोग किया जा सकता है
#2 Google Opinion Rewards
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से आप छोटे और आसान सर्वे करके गूगल प्ले क्रेडिट्स पा सकते हैं। बाद में उन्हें आप सीधा Free Fire में डायमंड्स के टॉप-अप के दौरान उपयोग कर सकते हैं।
#3 Prize Rebel
Prize Rebel एक प्रसिद्ध GPT वेबसाइट है। ये Swagbucks की तरह ही काम करती हैं। इसमें आपको टास्क करने पर पॉइंट्स मिलते हैं जिन्हें आप रिडीम करके पैसे या वाउचर्स पा सकते हैं।
गेमर्स को अनलिमिटेड डायमंड जनरेटर्स से दूर रहना चाहिए क्योंकि ये सभी नकली होते हैं। साथ ही ये चीज़ काम नहीं करती है। इसके साथ ही गलत तरीके से डायमंड्स पाने पर Free Fire एकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 5 शानदार बैटल रॉयल गेम्स जिन्हें सस्ते फोन्स पर खेला जा सकता है