FREE FIRE : Famine Felon BUNDLE कैसे हासिल करें ?

How to get Famine Felon Bundle (Picture Source: Garena Free Fire)
How to get Famine Felon Bundle (Picture Source: Garena Free Fire)

FREE FIRE एक बहुत प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है जिसमे बहुत से अच्छे फीचर्स और ख़ास करैक्टर उपलबध हैं। इस गेम के लिए आपको ख़ास रिक्वायरमेंट्स की ज़रूरत भी नहीं पड़ती जिस वजह से बहुत पसंद किया जाता है खिलाड़ियों द्वारा। इस गेम में भी बाकी बैटल रॉयल गेम्स की तरह स्किन्स, इमोट्स, करैक्टर और बाकी एक्सक्लूसिव आइटम्स उपलब्ध हैं। खिलाड़ियों को यह आइटम्स हासिल करने के लिए डायमंड्स की ज़रूरत पड़ती है। एक तरीका यह डायमंड्स हासिल करने का इन गेम इवेंट्स में पार्ट लेना है जिसकी मदद से खिलाड़ियों को मुफ्त में डायमंड्स हासिल करने का मौका मिलता है।

इन इवेंट्स में से सबसे ज़्यादा पॉपुलर है Rampage Event जिसके एक रिवॉर्ड ने सभी खिलाड़ियों के बीच दिलचस्पी जगाई है वह है Famine Felon Bundle रिवॉर्ड ।

Event Calendar (Picture Source: Garena Free Fire)
Event Calendar (Picture Source: Garena Free Fire)

यह इवेंट 25 जून को शुरू हुआ था और 9 जुलाई को खत्म हो जाएगा। यह है इवेंट की डिटेल्स जो गेम के न्यूज़ सेक्शन में दी गयी है :

Event Details(Picture Source: Garena Free Fire)
Event Details(Picture Source: Garena Free Fire)

FREE FIRE में Famine Felon Bundle कैसे हासिल करें ?

Daily Missions (Picture Source: Garena Free Fire)
Daily Missions (Picture Source: Garena Free Fire)

Famine Felon Bundle हासिल करने के लिए, खिलाड़ियों को कार्नेज मिशन पूरे करने होते हैं ‘कार्नेज पॉइंट्स ’ और ‘रेमपेज टोकन ’ जीतने के लिए। यह कार्नेज मिशंस रोज़ अपडेट होते हैं।

Faction Store (Picture Source: Garena Free Fire)
Faction Store (Picture Source: Garena Free Fire)

खिलाड़ियों को 50 कार्नेज पॉइंट्स जमा करने होते हैं Executioner सेक्शन अनलॉक करने के लिए। Famine Felon Bundle हासिल किया जा सकता है रेमपेज टोकन क्लेम करने के बाद ।

खिलाड़ियों को 50 टोकंस चाहिए होते हैं पूरे बंडल के लिए और इसके ऊपर 30 एक्स्ट्रा अगर उन्हें किसी FACTION का ‘पिन’ चाहिए होता है। कार्नेज पॉइंट्स पर आधारित टॉप 100 खिलाड़ियों को बोनस रिवॉर्ड भी मिलेंगे इवेंट खत्म होने के बाद।

‘’

Edited by raghav2mathur
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications