Free Fire के लिए Swagbucks की मदद से मुफ्त में डायमंड्स कैसे पाएं?

 (Image Courtesy: ff.garena.com)
(Image Courtesy: ff.garena.com)

Free Fire में डायमंड्स का काफी महत्व है। इनकी कीमत काफी ज्यादा होती हैं। ऐसे में कुछ लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्हें खिलाड़ी मुफ्त में डायमंड्स हासिल कर सकते हैं।


Free Fire के लिए Swagbucks की मदद से मुफ्त में डायमंड्स कैसे पाएं?

Swagbucks एक प्रसिद्ध वेबसाइट है
Swagbucks एक प्रसिद्ध वेबसाइट है

Swagbucks एक प्रसिद्ध GPT वेबसाइट है। इसे लाखों लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है। इसके लिए आपको सर्वे और सवालों के जवाब देने की जरूरत होती हैं। इससे खिलाड़ियों को SB मिलते हैं। साथ ही हर देश के हिसाब से पेमेंट अलग रहती हैं। आप SB की मदद से गूगल प्ले स्टोर पर गिफ्ट कार्ड खरीद सकते हैं। बाद में आप इसकी मदद से डायमंड्स खरीद सकते हैं।


Swagbucks का उपयोग किस तरह से किया जा सकता है?

आप इन इनामों को रिडीम कर सकते हैं
आप इन इनामों को रिडीम कर सकते हैं

आप इन स्टेप्स की मदद से Swagbucks द्वारा डायमंड्स खरीदने के लिए पेमेंट ले सकते हैं"

स्टेप 1: Swagbucks की वेबसाइट पर जाएं या फिर यहां क्लिक करते हुए वेबसाइट पर सीधा पहुंचें।

स्टेप 2: अपने एकाउंट में लॉगिन करें। अगर आपका एकाउंट नहीं तो आसानी से एकाउंट बन जाता है।

SB कमाने के तरीके
SB कमाने के तरीके

स्टेप 3: आप अलग-अलग टास्क पूरे करते हुए SB कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें;- Free Fire की तरह 5 सबसे अच्छे ऑफलाइन गेम्स के विकल्प जिन्हें खिलाड़ी खेल सकते हैं

स्टेप 4: SB कमाने के बाद आप इसे रिडीम कर सकते हैं।

स्टेप 5: आप अपने अनुसार इनाम की राशि चुन सकते हैं और फिर रिडीम के विकल्प पर क्लिक करें

इसके बाद आप उन वाउचर्स से डायमंड्स खरीद सकते हैं। Free Fire के लिए मुफ्त में डायमंड्स खरीदने के लिए कई सारी अन्य वेबसाइट भी मौजूद है जिनका नाम PrizeRebel और GrabPoints है।

नोट: ये आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। कुछ लोगों के लिए ये तरीका आम होगा लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 40 स्टाइलिश नाम जिन्हें खिलाड़ी अपने पेट्स के लिए उपयोग कर सकते हैं

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment