Free Fire में हैक किए बिना मुफ्त में डायमंड्स किस तरह पाएं?

image via ff.garena.com
image via ff.garena.com

Garena Free Fire की इन-गेम करंसी डायमंड्स है। खिलाड़ी डायमंड्स की मदद से ढेरों चीज़ें खरीद सकते हैं। साथ ही आपको एलीट पास भी मिल जाता है। इसके बावजूद कुछ लोग डायमंड्स खरीदने के लिए पैसे नहीं खर्च पाते हैं। ऐसे मे इस आर्टिकल के अंदर हम मुफ्त में Free Fire के टॉप-अप के तरीके पर नजर डालेंगे।


Free Fire को हैक किये बिना मुफ्त में डायमंड्स किस तरह पाएं?

#1 गिवअवे में हिस्सा लें

Giveaway (Image via Layernoob Gaming YT)
Giveaway (Image via Layernoob Gaming YT)

कई सारे इंस्टाग्राम पेज और यूट्यूब चैनल्स है जहां से आपको गिवअवे में हिस्सा लेने का मुका मिल सकता है। कई सारे यूट्यूबर गिवअवे करते हैं और खिलाड़ी उसमें हिस्सा ले सकते हैं। अगर आपकी किस्मत रही तो आपको मुफ्त में डायमंड्स मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में OB27 अपडेट के बाद 5 शानदार कैरेक्टर्स जिन्हें गोल्ड कोइंस से खरीदा जा सकता है


#2 यूट्यूब पर कस्टम रूम्स में हिस्सा लें

Free Fire में कस्टम रूम्स
Free Fire में कस्टम रूम्स

दूसरा तरीका ये है कि खिलाड़ी यूट्यूब पर चल रहे कई सारे चैनल्स में कस्टम रूम्स का हिस्सा बन सकते हैं। इस दौरान मैच जीतने पर मुफ्त में इनाम के तौर पर डायमंड्स मिलते हैं। यहां से आप अच्छी तरह खेलकर इनाम पा सकते हैं।


#3 गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स

अगर आप मुफ्त में डायमंड्स पाने की इच्छा रखते हैं तो सबसे अच्छा विकल्प गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स होगा। आप यहां सर्वे में हिस्सा लेकर प्ले क्रेडिट्स पा सकते हैं। बाद में आप इससे Free Fire में डायमंड्स पा सकते हैं।

नोट: खिलाड़ी को डायमंड्स हैक्स जैसी चीज़ों का उपयोग नहीं करना चाहिए। ये चीज़ें काम नहीं करती हैं और अगर आप इसका उपयोग करने की कोशिश करते हैं तो आपका Free Fire एकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाएगा। ऐसे में आपकी पूरी मेहनत खराब हो जाएगी। ऐसे में हैक्स करते हुए डायमंड्स पाने की कोशिश बिल्कुल न करें। इसमें खिलाड़ियों का ही नुकसान है।

ये भी पढ़े:- Free Fire में OB27 अपडेट के बाद Skyler कैरेक्टर को खरीदने के लिए 5 सबसे बड़े कारण