Garena Free Fire के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों का आकर्षण बढ़ाने के लिए कई सारे नए आइटम्स और इनाम जोड़ते रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही सोशल मिडिया की घोषणा के अनुसार खिलाड़ियों को पता चल गया था। इन-गेम McLaren कार और पैराशूट स्किन आने वाली है, जिन्हें खरीदने के लिए कई सारे प्रोफेशनल प्लेयर्स इंतजार कर रहे थे। परंतु, कुछ प्लेयर्स एक्सपेंसिव आइटम्स खरीदने में असमर्थ रहते हैं। इस समय Free Fire में इन-गेम McLaren पैराशूट स्किन को मुफ्त में हासिल करने के लिए 3 अगस्त तक इवेंट चल रहा है। तो आइए इस आर्टिकल में हम McLaren पैराशूट स्किन को मुफ्त में कैसे हासिल कर सकते हैं बताने वाले हैं।
Free Fire के अंदर मुफ्त में McLaren पैराशूट स्किन कैसे हासिल कर सकते हैं?
Free Fire में McLaren रेसिंग पैराशूट को इन-गेम McLaren कार की थीम पर जोड़ा गया है, जिसे कॉन्वॉय क्रंच गेम मोड खेलकर हासिल किया जा सकता है।
इस इवेंट की एक्सपायर तारीख भी दी गई है , जिसे 31 जुलाई 2021 को इन-गेम जोड़ा गया था, और ये इवेंट 3 अगस्त तक चलने वाला है। तो सभी खिलाड़ियों के पास एक सुनहरा मौका है। इवेंट समाप्त होने से पहले इस पैराशूट स्किन को हासिल करें।
नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके Free Fire में मौजूद McLaren रेसिंग पैराशूट को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire में कॉन्वॉय क्रंच गेम मोड खेलने के बाद खिलाड़ी को इवेंट सेक्शन में मौजूद "प्ले न्यू मोड" पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 2: क्लैम बटन पर क्लिक करें, प्लेयर के लोड-आउट में पैराशूट खुल जाएगा।
स्टेप 3: उसके बाद पैराशूट टैब में जाकर McLaren रेसिंग पैराशूट स्किन का उपयोग मैच के अंदर कर सकते हैं।
Free Fire में कॉन्वॉय क्रंच गेम मोड
Free Fire के अंदर मौजूद कॉन्वॉय क्रंच 4v4 मोड है। इस मोड के अंदर मौजूद व्हीकल को दिए गए समय के भीतर सही स्थान पर पहुँचना पड़ता है। इसके आलावा व्हीकल तभी चलेगी जब वह सही सिमा के अंदर हो।
उसके आलावा सामने वाली टीम के प्लेयर्स व्हीकल वाले प्लेयर्स को डैमेज देंगे। तो ध्यान रखना होगा, अगर जो टीम सबसे पहले समाप्त होती है, वह विजेता मानी जाएगी।