Garena समय-समय पर Free Fire में नए इवेंट्स जोड़ते रहता है। हाल ही में गेम के अंदर वॉच-टू-विन इवेंट को जोड़ा गया है। इस आर्टिकल में हम नए इवेंट के बारे में बात करेंगे। साथ ही यहां मुफ्त में ब्लड मून वेपन क्रेट पाने के तरीके पर नजर डालेंगे।
Free Fire में वॉच-टू-विन इवेंट में मुफ्त इनाम कैसे हासिल करें?
Free Fire का वॉच-टू-विन इवेंट 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलने वाला है। इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपके पास Booyah! होना जरुरी है। दरअसल, ये Garena का सोशल एंटरटेनमेंट ऐप है। खिलाड़ी Booyah पर वीडियो क्लिप्स देख सकते हैं! आप 10 मिनट तक वीडियोस देखकर मुफ्त में इनाम पा सकते हैं।
इस इवेंट में खिलाड़ियों को ये इनाम मिलेंगे:
- ब्लड मून वेपन्स लूट क्रेट
- 50x Booyah! टिकट्स
- इनक्यूबेटर वाउचर्स
इनाम हासिल करने के लिए Booyah! ऐप में लॉगिन करना होगा और फिर उसे Free Fire प्रोफाइल से जोड़ना होगा।
आपको इन स्टेप्स का पालन करना है:
स्टेप 1: Google Play Store खोलें और "Booyah!" सर्च करें।
स्टेप 2: इसके बाद आपको Booyah! ऐप पर जाना है और इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है। इंस्टॉल होने के बाद ऐप को खोलें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए स्टाइलिश फोंट्स के साथ नाम किस तरह बनाया जा सकता है?
स्टेप 3: "Booyah Clips" के विकल्प में जाएं और फिर "Enter the App" को चुनें।
स्टेप 4: "Profile" के विकल्प पर जाएं और "Login Now" के विकल्प को चुनें जहां आपको ऐसे सोशल मीडिया एकाउंट से लॉगिन करें जिससे आपका Free Fire एकाउंट जुड़ा हो।
एकाउंट से कनेक्ट करने के बाद आपको 10 मिनट तक वीडियो क्लिप्स ऐप के अंदर देखनी हैं। इसके बाद Free Fire खोलें और मेल सेक्शन से इनाम हासिल करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 3 सबसे ताकतवर और जबरदस्त कैरेक्टर्स जिन्हें खिलाड़ियों द्वारा उपयोग करना चाहिए