Free Fire में टॉप-अप इवेंट्स से खिलाड़ी कुछ शानदार इनाम मुफ्त में पा सकते हैं। दरअसल, इनाम हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स का टॉप-अप करना पड़ता है। डायमंड्स की खरीदी पर इनाम मिलते है।
Free Fire के अंदर नए इवेंट में “TOPUP - AZURE DRAGON” की शुरुआत हो गई है। यह 23 जून से 3 जुलाई तक चलेगा। अभी खिलाड़ियों के पास दो दिनों का समय है। खिलाड़ी इस दौरान कई शानदार आयटम्स पा सकते हैं:
- ग्लू वॉल – Stormbringer
- पेट स्किन - Apocalypse Fox
आप डायमंड्स का टॉप-अप करने पर मुफ्त में इन दोनों इनाम को हासिल कर सकते हैं। बाद में आप उन डायमंड्स की मदद से अन्य चीज़ों को हासिल कर सकते हैं।
Free Fire में टॉप-अप करके मुफ्त ग्लू वॉल स्किन कैसे हासिल कर सकते हैं?
खिलाड़ी इन स्टेप्स का पालन करके मुफ्त में ग्लू वॉल हासिल कर सकते हैं:
1) Free Fire खोलें और डायमंड्स के विकल्प पर जाएं।
2) टॉप-अप के विकल्प दिखाई देंगे। आप अपने अनुसार डायमंड्स की संख्या चुन सकते हैं।
- Apocalypse Fox पेट स्किन पाने के लिए आपको 100 डायमंड्स खरीदने होंगे।
- Stormbringer ग्लू वॉल स्किन पाने के लिए 500 डायमंड्स का टॉप-अप करना होगा
3) आपको पेमेंट करनी होगी।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए 3 सबसे जबरदस्त गन कॉम्बिनेशन्स जिनसे आपको फायदा मिल सकता है
4) खरीदी के बाद लॉबी के अंदर कैलेंडर के विकल्प में जाएं
5) आपको Rampage 3.0 सेक्शन में जाना होगा।
6) आपको “TOPUP - AZURE DRAGON” को चुनना होगा।
7) खिलाड़ियों को क्लेम के विकल्प पर क्लिक करना है और आपको इनाम मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में शानदार सेंसिटिविटी सेटिंग्स जिनसे आपको बेहतर तरीके से हेडशॉट लगाने में मदद मिलेगी