SK Sabir Boss एक फेमस Garena Free Fire कंटेंट क्रिएटर है। उनके चैनल पर 3.48 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। SK Sabir Boss काफी फेमस है और हर कोई उनके शानदार Free Fire IGN को देखकर आकर्षित होता है। इस आर्टिकल में हम स्टाइलिश IGN बनाने के तरीके से बारे में बात करेंगे।
Free Fire में SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश इन-गेम नाम कैसे बनाएं?
खिलाडी SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश IGN Nickfinder वेबसाइट से पा सकते हैं:
हालांकि, साधारण कीबोर्ड से खिलाडी स्टाइलिश गिल्ड नाम नहीं पा सकते हैं। इसलिए उन्हें fancytextguru, fancytexttool और lingojam जैसी कुछ वेबसाइट का उपयोग करना होगा। अगर आप अपनी गिल्ड के लिए कुछ अलग नाम चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: पहले ऊपर दी गई कोई एक वेबसाइट खोलें।
स्टेप 2: इसके बाद टेक्स्ट की जगह पर नाम डालें और आपको कई सारे अलग-अलग फोंट्स और सिम्बॉल्स के साथ नतीजे मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- SK Sabir Boss की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी
स्टेप 3: अपनी पसंद का एक नाम/IGN चुनें और उसे कॉपी करके Free Fire में उपयोग कर लें।
Free Fire में अपना IGN कैसे बदलें?
इन स्टेप्स का पालन करके आप आसानी से अपना नाम चेंज कर सकते हैं:
- Garena Free Fire खोलें और प्रोफाइल वाले विकल्प पर जाएं।
- आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी। इसके बाद पिले रंग का नेम चेंज का बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
- एक बॉक्स खुलेगा और यहां पर आपको नया नाम डालना है। टेक्स्ट के लिए दी गयी जगह में नाम डालें और नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
- आपका नाम बदल जाएगा। ध्यान रहे कि आपको 390 डायमंड्स की जरूरत होगी।
अगर आपके पास नाम बदलने के लिए कार्ड पहले से ही मौजूद हो तो आपके पास अलग विकल्प आएगा और आप वहां से बिना डायमंड्स के नाम बदल सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए मुफ्त में डायमंड्स किस तरह हासिल किये जा सकते हैं?