Free Fire में IGN और निकनेम का काफी ज्यादा महत्व है, सभी प्लेयर्स इन-गेम दूसरों के मुकाबले अनोखा और स्टाइलिश नाम बनाना चाहते हैं। इंटरनेट पर कई सारे तरीके मौजूद है, जिनका उपयोग करके अनोखे नाम बना सकते हैं। दरअसल, नए प्लेयर्स को मोबाइल का उपयोग करके स्टाइलिश और अनोखे नाम बनाते नहीं आते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम Free Fire में मोबाइल की मदद से अनोखे नाम कैसे प्राप्त कर सकते हैं बताने वाले हैं।
Free Fire में मोबाइल की मदद से अनोखे नाम कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
Garena Free Fire के अंदर स्टाइलिश और अनोखे नाम बनाना काफी आसान है। इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट्स मौजूद है, जो प्लेयर्स को अनोखे नाम प्रदान करती है। नीचे दी गई वेबसाइट्स का इस्तेमाल करें:
ऊपर मौजूद वेबसाइट्स में से किसी एक को खोलें, और टेक्स्ट बॉक्स में किसी नाम को सर्च करके स्टाइलिश नाम ढूंढे उसके बाद स्क्रीन पर काफी सारे स्टाइलिश और अनोखे नाम प्राप्त हो जाएंगे। अपनी पसंद के अनुसार किसी एक नाम का चयन करें, और Free Fire में जाकर उपयोग करें।
Free Fire में निकनेम को कैसे बदल सकते हैं?
Garena Free Fire में IGN और निकनेम को प्रोफाइल में जाकर बदलना काफी सरल है, तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: Garena Free Fire गेम को चालू करें, और लेफ्ट साइड ऊपर की और प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: प्रोफाइल की जानकारी स्क्रीन पर खुल जाएंगी, नाम बदलने के लिए खिलाड़ी को निकनेम के राइट साइड मौजूद पीले रंग की बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: उसके बाद स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा, टेक्स्ट बॉक्स में वेबसाइट से पसंद किया गया नाम को पेस्ट करना होगा।
स्टेप 4: नीचे 390 डायमंड का बटन दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें। अगर प्लेयर के पास नेम चेंज कार्ड मौजूद है, तो प्लेयर नेम चेंज कार्ड पर क्लिक करें।
प्लेयर का नाम बदल जाएगा, उसके बाद प्रोफाइल में जाकर चैक कर सकते हैं।