Free Fire के OB27 वर्जन में सही तरह से हेडशॉट लगाने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स

image via ff.garena.com
image via ff.garena.com

Free Fire में सही तरह से हेडशॉट लगाने के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग्स का सही होना काफी ज्यादा अहम है। हाल ही में नया अपडेट आया है और हर कोई सही सेंसिटिविटी सेटिंग्स की तलाश में है। ऐसे में खिलाड़ियों को काफी दिखात आ सकती है। इस आर्टिकल में हम सही सेंसिटिविटी सेटिंग्स के बारे में बात करेंगे।


Free Fire के OB27 वर्जन में सही तरह से हेडशॉट कैसे लगाएं?

Free Fire के OB27 वर्जन की सेंसिटिविटी
Free Fire के OB27 वर्जन की सेंसिटिविटी

Free Fire में सही हेडशॉट लगाने के लिए खिलाड़ियों के लिए अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स:

  • जनरल: 100
  • रेड डॉट: 90
  • 2X स्कोप: 80
  • 4X स्कोप : 75
  • AWM स्कोप: 70
  • फ्री लुक: 63

आप इन स्टेप्स की मदद से Free Fire में सेंसिटिविटी सेटिंग्स बदल सकते हैं:

स्टेप 1: खिलाड़ियों को "सेटिंग्स" के विकल्प में जाना है।

स्टेप 2: मेनू का विकल्प खुलेगा। इसके बाद "Sensitivity" के विकल्प पर जाएं।

स्टेप 3: ऊपर दी गई सेटिंग्स को अप्लाई करें।

youtube-cover

ये भी पढ़ें:- Free Fire में गिल्ड के लिए 30 स्टाइलिश और जबरदस्त नाम जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं

नए खिलाड़ियों को सेटिंग्स से सही तरह परिचित होने के लिए लगातार अभ्यास करना होगा। साथ ही खिलाड़ियों को अपने गेमप्ले और तरीके के अनुसार थोड़े बदलाव भी जरूर ही करने चाहिए। इससे गेम में सुधार आता है क्योंकि हर एक फोन की सेंसिटिविटी अलग होती हैं और इससे काफी फर्क पड़ता है।

youtube-cover

खिलाड़ियों को एक बार में निशाना लगाने के लिए पहले बॉडी पर एम करना चाहिए और फिर क्रॉसहेयर को थोड़ा ऊपर करना होगा। इससे निशाना सीधा सिर पर जाकर लगेगा और फिर फायर बटन का उपयोग करके शॉट दे दीजिए।

नोट: ये आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। कुछ लोगों के लिए ये तरीका आम होगा लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में नए रिडीम कोड्स का उपयोग करके आसानी से मुफ्त में इनाम कैसे पाएं?