Free Fire में स्टाइलिश और अनोखे नेम कैसे बना सकते हैं?

स्टाइलिश और अनोखे निकनेम (Image Credit : Garena)
स्टाइलिश और अनोखे निकनेम (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire दुनिया का सबसे पसंदीदा बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। वर्तमान में फ्री फायर को बिलियन खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है। इस गेम के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को यूनिक और कॉस्मेटिक आइटम प्रदान करते हैं। जैसे पेट्स, गन स्किन, इमोट, ऑउटफिट और कैरेक्टर्स आदि। इन सभी इनाम को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स करेंसी की जरूरत पड़ती है।

हालांकि, प्लेयर्स रिनेम कार्ड की मदद से गेम के अंदर स्टाइलिश और अनोखे निकनेम बना सकते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire में स्टाइलिश और अनोखे नेम कैसे बना सकते हैं, बताने वाले हैं।


Free Fire में स्टाइलिश और अनोखे नेम कैसे बना सकते हैं?

निकनेम कैसे बनाएं (Image Credit : Garena)
निकनेम कैसे बनाएं (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire में प्लेयर्स स्टाइलिश और अनोखे निकनमे बनाने के लिए मोबाइल डिवाइस का उपयोग नहीं कर सकते हैं। क्योंकि, एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के कीबोर्ड खिलाड़ियों को फोंट्स और सिम्बॉल्स प्रदान नहीं करते हैं। तो प्लयेर्स इंटरनेट और गूगल पर मौजूद वेबसाइट का इस्तेमाल करके स्टाइलिश और अनोखे निकनेम बना सकते हैं।

इंटरनेट पर स्टाइलिश और अनोखे निकनेम प्राप्त करने के लिए बेहद सारी वेबसाइट के विकल्प है। यहां पर वेबसाइट के बारे में जानकारी दी गई है।

Free Fire में स्टाइलिश और अनोखे निकनेम वेबसाइट का यूज करके कैसे बनाएं?

फ्री फायर में अनोखे और स्टाइलिश निकनेम बनाने के लिए यहां पर स्टेप्स दी गई है।

स्टेप 1: खिलाड़ियों को ऊपर दी गई वेबसाइट में से किसी भी एक वेबसाइट को ओपन करना पड़ेगा।

स्टेप 2: ऊपर दी गई लिंक पर टच करके डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

स्टेप 3: स्क्रीन पर वेबसाइट खुल टेक्स्ट बॉक्स में नेम को टाइप करें।

स्टेप 4: उसके बाद स्टाइलिश और अनोखे नेम स्क्रीन पर खुल जाएंगे।

स्टेप 5: अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी एक नेम को कॉपी करें।

स्टेप 6: उसके बाद फ्री फायर में जाकर रिनेम कार्ड की मदद से निकनेम को बदल सकते हैं।