Free Fire विश्व का सबसे फेमस और मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। हालांकि, Free Fire को एंड्रॉइड एम्युलेटर्स का उपयोग करके PC और लैपटॉप पर आसानी से खेल सकते हैं।
बाजार में काफी सारे एंड्रॉइड एम्युलेटर्स के विकल्प मौजूद है, जैसे Gameloop, Bluestaks, और MEmu Play आदि।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए 3 सबसे जबरदस्त गन कॉम्बिनेशन्स जिनसे आपको फायदा मिल सकता है
Bilash Gaming यह सबसे फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है। यह Free Fire को PC और फोन्स दोनों पर खेलते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम एम्युलेटर्स का उपयोग करके PC पर कैसे खेल सकते हैं बताने वाले हैं।
Free Fire को Bilash Gaming की तरह एम्युलेटर्स का उपयोग करके PC पर कैसे खेलें?
Bluestacks सबसे फेमस और बाजार में सबसे पुराना एम्युलेटर है, जिसे गेमर्स सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं। Bluestacks एम्युलेटर के कुछ फीचर्स नीचे मौजूद है:-
- शूटिंग मोड
- एक बटन को क्लिक करके स्क्रीन रेकॉर्डिंग कर सकते हैं।
- काफी अच्छे फीचर्स जो खिलाड़ियों को प्रभावित करते हैं।
- हाई ग्राफिक्स और FPS
Bluestacks को PC पर डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1:- Bluestacks को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें।
स्टेप 2:- PC में एम्युलेटर इंस्टॉल होने के बाद गूगल एकाउंट से लॉगिन करें।
स्टेप 3:- उसके बाद एम्युलेटर में गूगल प्ले स्टोर खोलें।
स्टेप 4:- ऊपर सर्च बार मे Garena Free Fire को सर्च करें। उसके बाद Free Fire पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
स्टेप 5:- PC में Free Fire इंस्टॉल करें, और फेसबुक एकाउंट से लॉगिन करें।
ये सभी स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करके Free Fire को एंड्रॉइड एम्युलेटर का उपयोग करके PC पर डाउनलोड करें, और अपने दोस्तों के साथ बैटल रॉयल गेम का मजा ले।
नोट:- अगर प्लेयर के PC में स्क्रीन पर कुछ दिक्कत आती है, तो फिर से स्टेप्स को फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में शानदार सेंसिटिविटी सेटिंग्स जिनसे आपको बेहतर तरीके से हेडशॉट लगाने में मदद मिलेगी