Free Fire विश्व में सबसे अनोखा और खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। ये गेम खिलाड़ियों को कई प्रकार के आकर्षक इनाम प्रदान करता है। जैसे कॉस्मेटिक, कस्टम्स ऑउटफिट, स्किन और इमोट्स आदि। इन सभी इनाम को प्लेयर्स डायमंड्स करेंसी का इस्तेमला करके खरीद सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम Games Kharido और Codashop से डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें, बताने वाले हैं।
Free Fire में Games Kharido और Codashop से डायमंड्स करेंसी कैसे खरीद सकते हैं?
Games Kharido
Free Fire में Games Kharido विश्व में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली GPT वेबसाइट है। ये खिलाड़ियों को कई सारे डायमंड्स का टॉप-अप करने के विकल्प प्रदान करती है। तो Games Kharido से डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: Games Kharido की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: Free Fire पर क्लिक करके फेसबुक एकाउंट से लॉगिन करें।
स्टेप 3: लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर Games Kharido पर मौजूद सभी डायमंड्स का टॉप-अप विकल्प स्क्रीन पर खुल जाएंगे।
स्टेप 4: अपनी पसंद के अनुसार किसी एक टॉप-अप को पेमेंट करके खरीदें।
कुछ ही समय पश्चात डायमंड्स एकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।
Codashop
Codashop एक GPT वेबसाइट है, जो खिलाड़ियों को डायरेक्ट Free Fire करेंसी डायमंड्स का टॉप-अप प्रदान करती है। Codashp पर डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: Codashop की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद टेक्स्ट फिल्ड में Free Fire ID पेस्ट करें।
स्टेप 3: नीचे मौजूद डायमंड्स का टॉप-अप अपनी पसंद से खरीद सकते हैं।
स्टेप 4: किसी एक टॉप-अप का चयन करें, कीमत के अनुसार पेमेंट करें।
कुछ ही देर में डायमंड्स Free Fire खाते में डाल दिए जाएंगे।