Garena Free Fire दुनिया का काफी फेमस और खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। Free Fire के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों के लिए इन-गेम काफी खास और अनोखे आइटम्स जोड़ते रहते हैं। जैसे पेट्स, कैरेक्टर्स, गन स्किन्स, इमोट्स और ऑउटफिट अदि। इन सभी इनाम को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का उपयोग किया जाता है। तो आइए इस आर्टिकल में हम इन-गेम टॉप-अप सेंटर का इस्तेमाल करके डायमंड्स करेंसी कैसे खरीद सकते हैं बताने वाले हैं।
Free Fire में इन-गेम टॉप-अप सेंटर का इस्तेमाल करके डायमंड्स करेंसी कैसे खरीद सकते हैं?
इन-गेम डायमंड्स का टॉप-अप करना काफी आसान है। इसके आलावा भारतीय तरीके से पेमेंट करने का विकल्प भी मौजूद है। तो इन-गेम टॉप-अप सेंटर से डायमंड्स खरीदने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: Garena Free Fire को चालू करें, और स्क्रीन पर मौजूद डायमंड बटन पर क्लिक करें।(नीचे वॉलपेपर में देख सकते हैं)
स्टेप 2: उसके बाद स्क्रीन पर डायमंड्स टॉप-अप करने के कई सारे टॉप-अप विकल्प खुल जाएंगे।
इन-गेम टॉप-अप सेंटर स्टेप 3:अपनी पसंद से किसी एक टॉप-अप का चयन करें।
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
- 250 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स
स्टेप 4: कीमत के अनुसार भारतीय तरीके से पेमेंट करें, कुछ ही समय में प्लेयर के Free Fire एकाउंट में डायमंड्स ट्रांसफर हो जाएंगे।
Free Fire के डेवेल्पर्स इन-गेम कई सारे इवेंट जोड़ते रहते हैं, जिसमें खिलाड़ियों के लिए कई प्रकार के खास आइटम्स और इनाम मौजूद होते हैं। तो प्लेयर इन-गेम इवेंट चैक करते रहें, जिसमें मुफ्त में भी इनाम प्राप्त होते हैं। इसके आलावा इंटरनेट पर कई सारी डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए GPT वेबसाइट्स मौजूद है। जैसे Games Kharido, Codashop और SEAGM आदि।