Garena Free Fire बैटल रॉयल गेम को करीबन चार वर्ष पहले लॉन्च किया गया था। ये गेम गेमिंग कम्युनिटी में अने के कुछ समय बाद ही काफी पॉपुलर हो गया था। क्योकि, इस बैटल रॉयल गेम के ग्राफिक्स और फीचर्स खिलाड़ियों को काफी ज्यादा आकर्षक करते हैं।
प्लेयर्स फ्री फायर गेम को डाउनलोड करते हैं तो उनकी पहचान के लिए इन-गेम यूनिक नेम बनाना पड़ता है। इसके आलावा डायमंड खर्च करके भी स्टाइलिश निकनेम बना सकते हैं। प्लेयर्स रिनेम कार्ड की सहायता से निकनेम को स्टाइलिश और अनोखा बना सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में स्टाइलिश और अनोखे निकनेम कैसे बना सकते हैं, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire में स्टाइलिश और अनोखे निकनेम कैसे बना सकते हैं?
Free Fire में स्टाइलिश और अनोखे निकनेम बनाने के लिए खिलाड़ियों को वेबसाइट का ही इस्तेमाल करना पड़ता है। क्योंकि, एंड्रॉइड और iOS डिवाइस की सहायता से यूनिक और स्टाइलिश नेम नहीं बना सकते हैं। इसलिए, नीचे दी गई डिटेल्स को फॉलो करके स्टाइलिश और अनोखे नेम प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेप 1: खिलाड़ियों को fancytexttool.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: वेबसाइट का पहला पेज खुल जाएगा। उसके बाद टेक्स्ट बॉक्स के अंदर नेम को टाइप करें।
स्टेप 3: निकनेम टाइप करने के बाद बॉटम में फोंट्स और सिम्बॉल से बने स्टाइलिश और आकर्षक निकनेम स्क्रीन पर दिख जाएंगे।
स्टेप 4: अपनी पसंद के अनुसार किसी भी नेम को कॉपी करें। उसके बाद Free Fire गेम को चालू करें।
स्टेप 5: लॉबी स्क्रीन खुलने के बाद प्रोफाइल बटन पर क्लिक करके अंदर जाए।
स्टेप 6: निकनेम के साइड पेन्सिल बटन पर क्लिक करें। डायलॉग बॉक्स के साथ टेक्स्ट बॉक्स ओपन हो जाएगा।
स्टेप 7: इस बॉक्स के भीतर कॉपी किये गए नेम को पेस्ट करें। बॉटम में उपलब्ध डायमंड्स बटन पर टच करके IGN को बदल सकते हैं।