प्रत्येक गेमर्स Free Fire गेम के अंदर से कॉस्मेटिक आइटम प्राप्त करना चाहते हैं। जैसे गन स्किन, कैरेक्टर्स और इमोट्स आदि। स्टोर सेक्शन से इन एक्सपेंसिव आइटम को खरीदने के लिए डायमंड्स की आवश्यकता होती है।
डायमंड को प्रत्येक गेमर्स अपने जेब से असली पैसे खर्च करके परचेस कर सकते हैं। दरअसल, इंटरनेट पर अनेक तरीके मौजूद है जिनका उपयोग करके डायमंड्स का टॉप-अप किया जा सकता है। जैसे Games Kharido, SEAGM, Codashop और इन-गेम सेंटर आदि। खैर, इस आर्टिकल में हम फ्री फायर में डायमंड्स का टॉप-अप आसानी से कैसे करें, बताने वाले हैं।
Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप आसानी से कैसे करें?
Codashop विश्व की सबसे फेमस वेबसाइट है। इस वेबसाइट का इस्तेमाल करोड़ों गेमर्स के द्वारा किया जाता है। हालांकि, इस वेबसाइट पर कोई लॉगिन और रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है। डायरेक्ट फ्री फायर आईडी का उपयोग करके डायमंड का टॉप-अप कर सकते हैं।
प्लेयर्स Codashop से डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए यहां दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
स्टेप 1: Codashop की आधिकारिक वेबसाइट को अपने डिवाइस में ओपन करें।
Codashop : ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद Free Fire बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: स्क्रीन पर टेक्स्ट बॉक्स ओपन हो जाएगा। इस बॉक्स में Player ID को टाइप करना पड़ेगा।
स्टेप 4: नीचे ढेर सारे डायमंड के टॉप-अप विकल्प दिख जाएंगे। अपनी पसंद के अनुसार टॉप-अप का चयन करें।
पेमेंट करने के लिए तीन तरीके उपस्थित है।
- PayTM
- UPI
- NetBanking
डायमंड टॉप-अप के विकल्प और कीमत
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
- 250 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स
इन विकल्प में से अपनी पसंद अनुसार डायमंड का टॉप-अप खरीद सकते हैं। ये डायमंड डायरेक्ट फ्री फायर अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।