Garena Free Fire के डेवेल्पर्स ने दिवाली के खास अवसर पर पीक डे पेश किया है। हालांकि, प्लेयर्स सोच रहे हैं की पीक डे के सभी आइटम्स का खुलासा डेवेलपर ने कर दिया है, लेकिन ये सभी जल्द ही समाप्त हो सकते हैं।
भारत खिलाड़ियों के लिए डेवेल्पर्स ने इन-गेम एक नया इवेंट पेश किया है। इसमें खिलाड़ियों को 100% बोनस डायमंड्स प्राप्त हो रहा है। इस इवेंट से प्लेयर्स डायमंड्स का टॉप-अप करके दोगुना डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में दिवाली इवेंट से 100% बोनस डायमंड्स कैसे प्राप्त करते हैं, बताने वाले हैं।
Free Fire में दिवाली इवेंट से 100% बोनस डायमंड्स कैसे प्राप्त करते हैं?
Games Kharido और Codashop जैसे प्लेटफॉर्म की तरह गेमर्स इंटरनेट पर अन्य तरीकों को खोजते रहते हैं। इसलिए, डेवेल्पर्स ने दिवाली के खास अवसर पर 100% बोनस इवेंट पेश किया है। जिसका उपयोग करके डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire में गेम के अंदर इस दिवाली 100% बोनस डायमंड्स इवेंट को 05 नवम्बर 2021 को पेश किया है और यह 11 नवम्बर 2021 तक मौजूद है। इसमें प्लेयर्स 1000 डायमंड्स बोनस प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire में इस इवेंट का इस्तेमला करके प्लेयर्स अपनी पसंद के मुताबिक डायमंड्स का टॉप-अप करके बोनस प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire में इवेंट की जानकारी:
- कुल 100 डायमंड्स परचेस करने पर: मुफ्त 100 डायमंड्स
- कुल 300 डायमंड्स परचेस करने पर: मुफ्त 200 डायमंड्स
- कुल 500 डायमंड्स परचेस करने पर: मुफ्त 200 डायमंड्स
- कुल 1000 डायमंड्स परचेस करने पर: मुफ्त 500 डायमंड्स
अगर प्लेयर्स डायरेक्ट 300 डायमंड्स को परचेस करना है, तो 100 डायमंड्स और 200 डायमंड्स बोनस के तौर पर मुफ्त में प्राप्त होंगे। जिन्हें रिवॉर्ड्स को प्राप्त करने के ले यूज कर सकते हैं।
अधिकतम बोनस प्राप्त करने के लिए प्लेयर्स 800 भारतीय रूपये में 1060 डायमंड्स प्राप्त करके 1000 डायमंड्स का आवेदन कर सकते हैं।