Garena Free Fire में डायमंड्स का सबसे ज्यादा महत्व है। ज्यादातर प्लेयर्स इसे महंगे हीरे के नाम से बुलाते हैं। इन-गेम डायमंड्स का इस्तेमाल करके अनोखे और जबरदस्त आइटम्स को प्राप्त कर सकते हैं। इंटरनेट पर डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए ढेर सारी वेबसाइट मौजदू है जिन्हें डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए कर सकते हैं। हालांकि, ज्यादातर प्लेयर्स डायमंड्स को खरीदने में असमर्थ रहते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire (फ्री फायर) में 100% मुफ्त डायमंड्स कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।
Free Fire (फ्री फायर) में 100% मुफ्त डायमंड्स कैसे प्राप्त करें?
Garena Free Fire की करेंसी डायमंड्स खिलाड़ियों को काफी महंगी मिलती है। जिसे खरीदने के लिए ढेर सारे भारतीय पैसे खर्च करना पड़ता है। डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए दुनिया में बेहद सारी प्रसिद्व जीपीटी वेबसाइट है जिनका उपयोग कर सकते हैं। खिलाड़ियों के लिए नीचे मुफ्त डायमंड्स प्राप्त करने का विकल्प बताया गया है।
1) गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड गूगल के डेवेलपर द्वारा बनाया गया जीपीटी ऐप है। एप्लिकेशन को डाउनलोड करके प्लेयर्स सर्वे, और अन्य वर्क को पूरा कर सकते हैं। इन सभी को पूरा करने के बाद खिलाड़ियों को अकाउंट में क्रेडिट्स दिए जाते हैं। जिन्हें डायमंड्स खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
2) Poll Pay
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Poll Pay ऐप का इस्तेमाल मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा किया जाता है। इस ऐप को डाउनलोड करने खिलाड़ियों को अपना अकाउंट बनाना पड़ता है। इस ऐप पर खिलाड़ियों को सर्वे, क़्विज, और ऐप को डाउनलोड करना पड़ता है। इन्हें डाउनलोड करने पर खिलाड़ियों को अकॉउंट में रिवॉर्ड्स प्राप्त होते हैं। जिन्हें Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए यूज किया जा सकता है।