Free Fire दुनिया का सबसे प्रसिद्व बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा खेला जाता है। इन-गेम खिलाड़ियों के लिए डायमंड्स का बड़ा ही महत्व है। इस करेंसी का इस्तेमाल करके गेम के अंदर काफी एक्सपेंसिव चीज़ें खरीद सकते हैं।
गेम के अंदर DJ Alok सबसे ताकतवर कैरेक्टर है। इसमें ड्रॉप द बीट नाम की ताकत मौजूद है। गेम के अदंर इसका उपयोग करके बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। लेकिन इस कैरेक्टर की कीमत 599 डायमंड्स है जिसे स्टोर सेक्शन से किसी भी समय परचेस कर सकते हैं।
हालांकि, कुछ प्लेयर्स होते हैं जिन्हें पैसे खर्च करने में परेशानियाँ होती है। इस समय गेम के अदंर खिलाड़ियों को डायमंड्स और DJ Alok मुफ्त में प्राप्त हो रहा है। खैर, नीचे मौजूद तरीकों का उपयोग करके Free Fire के अदंर डायमंड्स और DJ Alok को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire में डायमंड्स और DJ Alok को मुफ्त में कैसे प्राप्त करें?
#1 - गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स गूगल प्ले स्टोर पर प्राप्त होने वाला ऐप है। इस एप्लिकेशन का इस्तेमला करके प्लेयर्स ऑनलाइन माध्यम से सर्वे और प्रश्न पुरे करने पढ़ते हैं। इसके बदले में खिलाड़ियों को रिवॉर्ड्स प्राप्त होते हैं। इन रिवॉर्ड्स का इस्तेमला करके Free Fire में गेम के अंदर डायमंड्स खरीद सकते हैं, और उन डायमंड्स का इस्तेमाल करके मुफ्त में DJ Alok को परचेस कर सकते हैं।
#2 - GPT ऐप और वेबसाइट
इंटरनेट पर GPT ऐप्स और वेबसाइट का खजाना है। इन ऐप्स और वेबसाइट में खिलाड़ियों को इंटरनेट का उपयोग करके कुछ महत्वपूर्ण कार्य करना पड़ता है। जैसे ऐप्स डाउनलोड, ऑनलाइन सर्वे और प्रश्न का जवाब यदि। इन सभी को पूरा करके प्लेयर्स को रिवॉर्ड्स प्रदान किये जाते हैं। उन रिवॉर्ड्स का उपयोग करके डायमंड्स को खरीद सकते हैं। उसके बाद इन-गेम स्टोर सेक्शन से DJ Alok को परचेस कर सकते हैं।