Free Fire में डायमंड्स को कैसे खरीदा जा सकता है

How to get free diamonds?
How to get free diamonds?

Free Fire में डायमंड्स का काफी ज्यादा महत्व है, जिसकी सहायता से Free Fire के स्टोर सेवशन में मौजूद गन्स स्किन, कैरेक्टर्स, पैरासूट, पेट्स को खरीदा जा सकता है। लेकिन, डायमंड्स को पैसों में खरीदना पड़ता है और हर खिलाड़ी इन्हें खरीदने में असफल होता है। इसलिए बेहत सारे खिलाड़ी फ्री डायमंड्स के तरीके ऑनलाइन देखते रहते हैं।


Free Fire में फ्री डायमंड्स कैसे खरीद सकते हैं

#1 - Swagbucks

Swagbucks - one of the most popular GPT sites
Swagbucks - one of the most popular GPT sites

Swagbucks Free Fire में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली फेमस GPT वेबसाइट है। जहां खिलाड़ी को यह कुछ काम प्रदान करती है, वह काम पूरा करने के बाद यह वेबसाइट वाउचर्स प्रदान करती है, जिसकी सहायता से खिलाड़ी Free Fire के लिए डायमंड्स खरीद सकता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में OB26 अपडेट के बाद पूर्गाटरी मैप में 3 सबसे बढ़िया उतरने की जगह


#2 Easy Rewards

Easy Rewards
Easy Rewards

इस एप्लिकेशन को 100 हजार से ज्यादा ने डाउनलोड किया हुआ है, जिसकी Google Play Store पर रेटिंग 4.4 है। यह साइट भी Swagbucks के समान है। बल्कि, इस वेबसाइट में एप्लिकेशन डाउनलोड करना, क्विज का उत्तर देना यह सभी तरीके है, जो काफी बढ़िया रिवार्ड्स प्रदान करती है।


#3 Google Opinion Rewards

Google Opinion reward
Google Opinion reward

यह एप्लिकेशन Google के डेवेल्पर्स द्वारा बनाया गया है, जिसमें सिम्पल से सर्वे को पूरा करके बेहतरीन रिवार्ड्स मिलता है। इस सभी रिवार्ड्स का इस्तेमाल करके खिलाड़ी Free Fire में डायमंड्स खरीद सकता है। Google Play Store को 10 मिलियन्स लोगों द्वारा डाउनलोड्स किया गया है, और साथ ही इसकी रेटिंग 4.3 दी गई है।

Free Fire में फ्री डायमंड्स पाने के लिए खिलाड़ी इस सभी तरिके इस्तेमाल कर सकता है, साथ ही डायमंड्स का उपयोग करके Free Fire में मौजूद सभी सामान को खरीद सकता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire और PUBG Mobile के लिए भारत में 10 सबसे फेमस E-sports इवेंट

Edited by निशांत द्रविड़