Garena Free Fire दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च हुए कुछ 4 वर्ष हो चुके हैं। Free Fire स्टोर सेक्शन में खिलाड़ियो को अनोखे और सबसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, गन स्किन्स, लूट क्रेट, ऑउटफिट, बंडल, और कस्टम आदि। इन सभी महंगे इनाम को खरीदने के लिए खिलाड़ियो को इन-गेम करेंसी डायमंड्स का उपयोग करना पड़ता है।
हालांकि, कुछ प्लेयर्स डायमंड्स नहीं खरीद सकते हैं, क्योंकि उनके पास डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए पैसे नहीं होते हैं। तो ऐसे में ये प्लेयर्स Free Fire के अंदर मुफ्त में रिवॉर्ड्स प्राप्त करने के तरीके खोजते रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम आप सभी को Free Fire के अंदर मुफ्त में रिवॉर्ड्स कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।
Free Fire के अंदर मुफ्त में रिवॉर्ड्स कैसे प्राप्त करें?
Free Fire में खिलाड़ियो के लिए सबसे खास विपन रिवॉर्ड्स आया है। इसका उपयोग करके प्लेयर्स मुफ्त में ढेर सारे इनाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए खिलाड़ियो को Reward Redemption की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिडीम कोड का उपयोग करना पड़ेगा।
Redeem Code: SWER 5TYH BGVC
Garena Free Fire ने खिलाड़ियो को विपन रिवॉर्ड्स प्रदान करने के लिए यह रिडीम कोड सोशल मिडिया और आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार लॉन्च किया है। इस कोड का उपयोग करने के लिए खिलाड़ियो को डायरेक्ट Reward Redemption की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद प्लेयर्स को आइटम ईमेल के अनुसार प्राप्त हो जाएंगे।
Free Fire में रिडीम कोड का उपयोग कैसे करें?
इन रिडीम कोड का उपयोग करना काफी आसान होता है तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से विपन रिवॉर्ड्स में मौजूद इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेप 1: अपने डिवाइस में Reward Redemption की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके लिए यहां टच करें।
स्टेप 2: लॉगिन करने के लिए स्क्रीन पर सोशल मिडिया एकाउंट खुल जाएंगे। अपनी पसंद के अनुसार किसी भी एकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं।
स्टेप 3: फिर स्क्रीन पर टेक्स्ट बॉक्स खुल जाएगा, ऊपर मौजूद रिडीम कोड को टेक्स्ट बॉक्स में कॉपी करके पेस्ट करना पड़ेगा।
स्टेप 4: उसमे मौजूद इनाम को कन्फर्म करें, प्लेयर्स को कुछ समय के बाद या 24 घंटों में ईमेल के अनुसार रिवॉर्ड्स प्राप्त हो जाएंगे।
तो अपनी ईमेल में जाकर रिवॉर्ड्स को कलेक्ट करें, Free Fire एकाउंट में इनाम आ जाएंगे।