Garena Free Fire को डाउनलोड करने के तुरंत बाद प्रत्येक खिलाड़ी को गेम के अंदर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है। डेवेल्पर्स गेम के अंदर नाम बदलने के लिए रिनेम कार्ड का विकल्प प्रदान करते हैं। गेम के स्टोर सेक्शन से डायमंड्स खर्च करके कार्ड को परचेस कर सकते हैं।
दरअसल, बेहद सारे प्लेयर्स अपने दोस्तों और टीममेट्स से अलग दिखाई देने के लिए निकनेम में फोंट्स और सिम्बॉल्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसलिए, वह ऐसे रास्तों की तलाश करते हैं, जिनका उपयोग करके अनोखे और स्टाइलिश नेम प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में स्टाइलिश फोंट्स और अनोखे सिम्बॉल्स से बने निकनेम कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।
Free Fire में स्टाइलिश फोंट्स और अनोखे सिम्बॉल्स से बने निकनेम कैसे प्राप्त करें?
रेगुलर कीबोर्ड और मोबाइल डिवाइस खिलाड़ियों को स्टाइलिश फोंट्स और अनोखे सिम्बॉल्स प्रदान नहीं करता है। इसलिए, प्लेयर्स यहां सलाह में दी गई वेबसाइटों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे fancytexttool.com, lingojam.com, gypu.com, fancytexttool.net और fancytextguru.com अदि।
Free Fire में स्टाइलिश निकनेम बनाने के लिए यहां दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
स्टेप 1: प्लेयर्स अपनी पसंद से ऊपर दी गई वेबसाइट को गूगल क्रोम पर ओपन करें।
स्टेप 2: टेक्स्ट फिल्ड में खिलाड़ियों को किसी भी निकनेम को टाइप करना होगा। बेहद सारे नतीजें स्टाइलिश फोंट्स और अनोखे सिम्बॉल्स से बने नेम दिख जाएंगे।
स्टेप 3: अपनी इच्छा अनुसार किसी एक निकनेम का चयन करें। कॉपी करके फ्री फायर में इस्तेमाल करें।
Free Fire में IGN कैसे चेंज करें?
Garena Free Fire में निकनेम को बदलने के लिए यहां दी गई सलाह को ध्यान पूर्वक फॉलो करें:
स्टेप 1: Free Fire चालू करके लेफ्ट साइड प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: प्रोफाइल की डिटेल्स खुलने के बाद नेम के साइड में एडिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: निकनेम का बॉक्स खुल जाएगा। राइट साइड बटन पर टच करें।
स्टेप 4: डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा और खिलाड़ी को वेबसाइट से चयन किया गया IGN टेक्स्ट बॉक्स में टाइप करना पड़ेगा।
स्टेप 5: यहां मौजूद 390 डायमंड्स पर क्लिक करें। उसके बाद प्रोफाइल में निकनेम को चैक करें।