Garena Free Fire दुनिया में करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। प्लेयर्स इस बैटल रॉयल गेम को एंड्रॉइड, iOS और PC पर खेलना पसंद करते हैं। फ्री फायर के डेवेल्पर्स गेम के अंदर खिलाड़ियों को महंगे आइटम प्रदान करता है। जैसे कस्टम बंडल्स, गन स्किन, कैरेक्टर्स और इमोट्स आदि।
ये सभी एक्सपेंसिव रिवॉर्ड्स है जिन्हें खरीदने के लिए डायमंड्स करेंसी का इस्तेमाल करना पड़ता है। हालांकि, वह प्लेयर्स जो डायमंड्स खरीदने में असमर्थ रहते हैं। वह इंटरनेट का इस्तेमाल करके मुफ्त में डायमंड्स और रिवॉर्ड्स हासिल करने के रास्ते खोजते रहते हैं। Free Fire में मुफ्त आइटम्स प्राप्त करने के लिए Redeem Codes सबसे लीगल तरीका है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में मुफ्त आइटम्स प्राप्त करने के लिए रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, बताने वाले हैं।
Free Fire में मुफ्त आइटम्स प्राप्त करने के लिए रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
Free Fire में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये कोड्स आधिकारिक तौर पर गरेना के डेवेल्पर्स की तरफ से रिलीज किये जाते हैं। सबसे ज्यादा रिडीम कोड्स लाइव स्ट्रीम के मुताबिक सामने आते हैं।
Redeem Codes को डेवेल्पर्स द्वारा इंग्लिश और गिनती के अक्षरों के कॉम्बिनेशन से बनाया जाता है। एक रिडीम कोड के अंदर कुल 12 अक्षर होते हैं। ये स्पेशल कैरेक्टर्स होते हैं, जिन्हें सिर्फ डेवेल्पर्स के द्वारा चयन किया जाता है।
Garena Free Fire के डेवेल्पर्स ने रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए Rewards Redemption की आधिकारिक वेबसाइट बनाई है। यहां दी गई स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को मोबाइल डिवाइस या PC में Rewards Redemption की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। डायरेक्ट वेबसाइट के पेज पर जाने के लिए यहां टच करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर वेबसाइट का पेज खुल जाएगा। लॉगिन करने के लिए खिलाड़ियों के अनेक तरीके दिख जाएंगे। जैसे - Facebook, Google, VK, Twitter, Apple ID,और Huawei ID अदि।
स्टेप 3: लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर कोड डालने का बॉक्स खुल जाएगा। उसके नीचे कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: कोड में अनेक इनाम मौजूद होते हैं तो वह इनाम खिलाड़ियों को Free Fire के मेल बॉक्स में करीबन 24 घंटों के अंदर प्राप्त होते हैं।
मेल बॉक्स को लॉगिन करें। मैसेज में खिलाड़ियों को इनाम दिख जाएगा। राइट साइड कलेक्ट बटन पर क्लिक करके प्राप्त करें।