Free Fire विश्व का सबसे आकर्षक और जबरदस्त फीचर्स प्रदान करने वाला शूटिंग बैटल रॉयल गेम है। इन-गेम बेहतरीन आइटम्स के विकल्प मौजूद है। जैसे पेट्स, गन स्किन्स, आउटफिट और एलीट पास जैसे इनाम को खरीदने के लिए गेम की करेंसी डायमंड्स को खर्च करना पड़ता है। हालांकि, हर भारतीय प्लेयर्स डायमंड्स का टॉप-अप नहीं कर सकते हैं।
Free Fire के एक रिडीम कोड में कुल 12 वर्ड होते हैं जिन्हें इंग्लिश और गिनती की संख्या से बनाया जाता है। इन कोड्स को डेवेलपर लाइव स्ट्रीम, और इन-गेम इवेंट से पेश करते हैं। इन रिडीम कोड का यूज करने के लिए डेवेलपर ने आधिकारिक वेबसाइट बनाई है। प्लेयर्स इन वेबसाइट का यूज करके अनलिमिटेड मुफ्त रिवॉर्ड्स प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में अनलिमिटेड मुफ्त रिवॉर्ड्स हासिल करने के लिए Rewards Redemption वेबसाइट का उपयोग कैसे करें?
Free Fire में अनलिमिटेड मुफ्त रिवॉर्ड्स हासिल करने के लिए Rewards Redemption वेबसाइट का उपयोग कैसे करें?
इस वेबसाइट को Free Fire के सीनियर डेवेलपर ने काफी समय पहले बनाई थी। इसका उपयोग सिर्फ सर्वर के आधार पर रिडीम कोड का इस्तेमला किया जाता है। अनलिमिटेड रिवॉर्ड्स प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: खिलाड़ियों को Rewards Redemption की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर लॉगिन करने के लिए 6 विकल्प मौजूद है। अपनी पसंद से किसी भी विकल्प पर टच करके लॉगिन कर सकते हैं।
स्टेप 3: उसके बाद टेक्स्ट बॉक्स खुल जाएगा। उस टेक्स्ट में रिडीम कोड को टाइप करना पड़ता है।
स्टेप 4: कन्फर्म बटन पर क्लिक करें। कोड में मौजूद रिवॉर्ड खिलाड़ी के Free Fire अकाउंट में 24 घंटों के अंदर ट्रांसफर हो जाएगा। मेल में जाकर इनाम को कलेक्ट करें।