Free Fire में कई तरीकों से डायमंड्स का टॉप-अप किया जा सकता है। गेम के अंदर से डायमंड्स खरीदे जा सकते हैं। साथ ही कुछ वेबसाइट भी है जहां से डायमंड्स हासिल किये जा सकते हैं।
Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप किन तरीकों से किया जा सकता है?
#1- इन-गेम
गेम के अंदर से टॉप-अप करना काफी ज्यादा आसान है। इन स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: Garena Free Fire में डायमंड्स का आयकन रहता है, उसपर क्लिक करें।

स्टेप 2: डायमंड्स के कई विकल्प आएंगे। यहां आप टॉप-अप की संख्या चुनें।

स्टेप 3: गूगल प्ले स्टोर में किसी भी विकल्प से पेमेंट कर दें। डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।
#2 - Games Kharido

Games Kharido काफी बड़ी वेबसाइट है और इसे लाखों लोग उपयोग करते हैं। इस साइट में अभी पहली खरीदी पर 100% डिस्काउंट चल रहा है। खैर, इन स्टेप्स की मदद से आप Free Fire के लिए डायमंड्स खरीद सकते हैं।
स्टेप 1: Games Kharido को यहां क्लिक करके खोलें।
स्टेप 2: इसके बाद फेसबुक एकाउंट या Free Fire ID से लोग-इन करें।

स्टेप 3: कई सारे टॉप-अप खुल जाएंगे और यहां से अपने अनुसार एक कोई भी विकल्प चुनें और पेमेंट करें। इसके बाद डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में निकनेम के लिए 30 सबसे अनोखे नामों के विकल्प
#3 - Codashop

Codashop काफी फेमस वेबसाइट है और इसे कई खिलाडियों द्वारा टॉप-अप के लिए उपयोग किया जाता है।
इन स्टेप्स का पालन करके आप डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं:
स्टेप 1: Codashop की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर इस लिंक पर क्लिक करके वहां पहुंचें।
स्टेप 2: Free Fire के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद कई सारे टॉप-अप्स स्क्रीन पर नजर आ जाएंगे।

स्टेप 3: डायमंड्स के किसी एक ऑफर को चुनें और पर्चेस पर क्लिक करें। अपनी डिटेल और ID डालने के बाद आप अलग-अलग तरीके से पेमेंट कर सकते हैं और इसके तुरंत बाद डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में खास फोंट्स और सिम्बॉल्स से IGN कैसे बनाएं?