Garena Free Fire में ढेरों इन-गेम पोशाकें, स्किन्स, और ढेरों खास आयटम्स मौजूद है। इसे गेम की करंसी डायमंड्स की मदद से खरीदा जा सकता है। डायमंड्स को खरीदने के लिए आपको पैसों की जरूरत होती हैं। साथ ही ये डायमंड्स मुफ्त में नहीं मिलते हैं। गेम के अंदर से आप डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं।
Games Kharido और Codashop समेत कई सारी वेबसाइट है जहां से आप अच्छे ऑफर्स के साथ Free Fire के लिए डायमंड्स खरीद सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Games Kharido से डायमंड्स खरीदने के तरीके के बारे में बात करने वाले हैं।
Free Fire में Games Kharido पर से डायमंड्स का टॉप-अप करने का स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका
Games Kharido काफी बड़ी वेबसाइट है और इसे लाखों लोग उपयोग करते हैं। इस साइट में अभी पहली खरीदी पर 100% डिस्काउंट चल रहा है।
इन स्टेप्स की मदद से आप Free Fire के लिए डायमंड्स खरीद सकते हैं।
स्टेप 1: Games Kharido को यहां क्लिक करके खोलें।
स्टेप 2: इसके बाद फेसबुक एकाउंट या Free Fire ID से लोग-इन करें।
स्टेप 3: कई सारे टॉप-अप खुल जाएंगे और यहां से अपने अनुसार एक कोई भी विकल्प चुनें और पेमेंट करें। इसके बाद डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Raistar और SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश नाम कैसे बनाया जा सकता है?
सफलतापूर्वक तरीके से पेमेंट हो जाने के बाद डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे। साथ ही आप उनका उपयोग कर पाएंगे।
नोट: ये आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। कुछ लोगों के लिए ये तरीका आम होगा लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं है।
ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों हर खिलाड़ी को Free Fire में DJ Alok का उपयोग करना चाहिए