Free Fire काफी प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। पूरी दुनिया में इसे खेला और पसंद किया जाता है। इस गेम को कई सारे इनाम मिले हैं। साथ ही ढेरों लोग इसे खेलना पसंद करते हैं। इसके अंदर कई सारे इन-गेम कॉस्ट्यूम्स, गन स्किन्स और काफी सारी चीज़ें मौजूद है। Free Fire की मुख्य इन-गेम करंसी डायमंड्स है। इसकी मदद से आप अलग-अलग तरीके की चीज़ें खरीद सकते हैं।
ये डायमंड्स मुफ्त में हासिल नहं किये जा सकते हैं। इसके लिए आपको असली पैसों की जरूरत होती हैं। Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने के कई सारे अलग-अलग तरीके है। इस आर्टिकल में हम Moogold से टॉप-अप करने के तरीके के बारे में जानेंगे।
ये भी पढ़ें:- Games Kharido से Free Fire डायमंड्स खरीदने का आसान तरीका
Free Fire में लिए डायमंड्स का टॉप-अप Moogold से कैसे करें?
Moogold कुछ सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली और भरोसेमंद टॉप-अप वेबसाइट में से एक है। खिलाडी यहां से सिर्फ अपनी प्लेयर ID डालकर ही डायमंड्स हासिल कर सकते हैं। साथ ही यहां डायमंड्स की कीमत भी काफी अच्छी है। आप इन आसान स्टेप्स का पालन करके Free Fire के लिए Moogold की मदद से डायमंड्स खरीद सकते हैं:
स्टेप 1: Moogold की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर यहां दी गई लिंक पर क्लिक करके सीधा आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचें
स्टेप 2: Free Fire के विकल्प को चुनें और करंसी समेत प्लेयर आईडी चुनें।
स्टेप 3: इसके बाद आपको टॉप-अप का विकल्प चुनना है और फिर "ऐड टू कार्ट" पर क्लिक करें।
स्टेप 4: इसके बाद "प्रोसीड टू चेकआउट" को चुनें। पेमेंट सफलतापूर्वक होने के बाद डायमंड्स आपके एकाउंट्स में आ जाएंगे।
इस तरीके के अलावा खिलाडी Moogold से साप्ताहिक या मासिक मेंबरशिप भी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Free Fire: डायमंड्स खरीदने के लिए 3 सबसे अच्छी वेबसाइट के विकल्प